Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

पूर्व मुख्यमंत्री की हत्या के इरादे से लूटे थे पुलिस के हथियार

उत्तर प्रदेश के शामली जिला में पुलिस के चेकपोस्‍ट पर हमला कर हथियार लूटने वाले बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटे गए हथियार बरामद कर लिए हैं। एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने बताया कि बदमाशों ने इस घटना को पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या करने के इरादे से अंजाम दिया था। शामली पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। इनसे पूछताछ कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]कमालपुर के चेकपोस्‍ट पर हमला कर लूटे थे हथियार [/penci_blockquote]
एडीजी मेरठ जोन प्रशांत कुमार ने सोमवार को शामली में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि पिछली 2 अक्‍टूबर की रात जनपद शामली के झिंझाना थाना क्षेत्र की चौकी चौसाना के गांव कमालपुर के चेकपोस्‍ट पर हमला किया गया था। बदमाशों ने हेड कांस्‍टेबल संसार सिंह और होमगार्ड संजय वर्मा को गोली मारकर एक इंसास और एक थ्री नॉट थ्री रायफल लूट ली थी। इस घटना के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। रविवार देर रात करीब तीन बजे मुखबिर की सूचना पर स्‍वाट टीम ने बदमाशों का पीछा किया। टीम रंगाना फार्म के गुरुद्वारे तक पहुंची। टीम को सूचना मिली कि तीन बदमाश लूटी गई दोनों रायफल और कारतूस लेकर गैंग के मास्‍टरमाइंड जर्मन को देने जा रहे हैं। लूटे गए असलाह को ट्रक से पंजाब ले जाना था। स्‍वाट टीम ने प्रभारी निरीक्षक झिंझाना की टीम के साथ रंगाना गांव के जंगल में तीनों बदमाशों को घेर लिया। मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पुलिस ने इन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार [/penci_blockquote]
➡1. करम सिंह पुत्र गुरचरण निवासी ग्राम रंगाना फार्म थाना झिंझाना, जनपद शामली।
➡2. गुरजेंट उर्फ जिंटा पुत्र कुलवंत निवासी ग्राम धलावली थाना गंगोह, जनपद सहारनपुर।
➡3. अमरीत उर्फ अमृत पुत्र पाला सिंह निवासी सेक्‍टर छह, गली दो, मोहल्‍ला विकासनगर, जनपद करनाल, हरियाणा।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]ये दो अभियुक्त अभी हैं फरार[/penci_blockquote]
➡1. जर्मन पुत्र कुलवंत निवासी बिरसा का डेरा गांव अजीजपुर, थाना झिंझाना, जनपद शामली।
➡2. कर्मा पुत्र अजीत सिंह निवासी ग्राम अजीजपुर, थाना झिंझाना, जनपद शामली।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]बदमाशों के कब्जे से यह सामान हुआ बरामद [/penci_blockquote]
➡1. एक रायफल इंसास मय 15 कारतूस।
➡2. एक रायफल 303 बोर मय 3 कारतूस।
➡3. एक पिस्‍टल .30 बोर मय 3 कारतूस।
➡4. घटना में इस्‍तेमाल बाइक सीटी 100।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री की हत्या करना चाहते थे बदमाश[/penci_blockquote]
एडीजी के अनुसार गिरफ्तार किए गए बदमाशों ने बताया कि गैंग का सरगना जर्मन पुत्र कुलवंत निवासी बिरसा का डेरा गांव अजीजपुर, थाना झिंझाना, जनपद शामली है। यह पंजाब में खालिस्‍तान समर्थकों के संपर्क में है। उसी की योजना के अनुसार पुलिस पिकेट से असलाह लूटे थे। इनको करम सिंह के पास गुरुद्वारे के कमरे में‍ छिपाकर रखा गया था। इन हथियारों का प्रयोग पंजाब के पूर्व मुख्‍यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की सभा में हमला कर अफरातफरी फैलाने के लिए किया जाना था। बदमाशों का मकसद बादल या अन्‍य किसी नेता की हत्‍या करना था क्‍योंकि बादल खालिस्‍तान समर्थकों का विरोध करते आ रहे थे। बादल खालिस्‍तान समर्थकों का विरोध करते आ रहे थे। बदमाशों की योजना बादल की सभा में हमला करने की थी। गैंग का सरगना जर्मन फरार है जो पंजाब में खालिस्‍तान समर्थकों के संपर्क में है। पुलिस पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_crime_categories” orderby=”random”]

Related posts

स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही जांच!

Vasundhra
7 years ago

मेरठ: फिर आवारा पशुओं को स्कूल में किया गया बंद जिसके कारण स्कूल के बाहर पढ़ने पर हैं मजबूर बच्चे

UP ORG Desk
6 years ago

बाराबंकी – 22 वर्षीय विवाहिता ने लगाई फाँसी

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version