राजकीय पॉलीटेक्निक लखनऊ में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए गुरूवार को तीन दिवसीय इंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्रिंसिपल जॉनबेग लोनी की मौजूदगी में हुआ। वहीं इस शिविर में संस्थान में चल रहे तमाम पाठ्यक्रमों के 78 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। आपको बता दें कि भारत सरकार के विशेषज्ञ साजिद रजा ने उपस्थित छात्रों को स्वरोजगार के तकनीकी विशेषताओं से लाभान्वित किया। साथ ही भारत सरकार की स्वरोजगार सम्बंधित स्कीम्स के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।
राजकीय पॉलिटेक्निक में तीन दिवसीय इंटरप्रेनरशिप अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
