उत्तर प्रदेश में GST बिल का लगातार विरोध किया जा रहा है. इसी क्रम में आज ताजनगरी आगरा में भी GST ‘जीएसटी’ का विरोध का जमकर विरोध किया गया. इस विरोध में कपड़ा व्यापारियों सहित अन्य व्यापारी शामिल हुए.
ये भी पढ़ें :मेरठ- कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष बोले, पप्पू ही रहेंगे राहुल गांधी!
जीएसटी लागू हो मगर नीति सही हो-व्यापारी वर्ग
- ताज नगरी आगरा में जीएसटी का विरोध चरम पर है.
- कपड़ा व्यापारियों सहित अन्य व्यापारी जीएसटी हटाने के लिए सरकार पर दबाव बना रहे हैं.
- आगरा के सुभाष बाज़ार किनारी बाजार और तमाम बाजार के थोक व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व और आह्वान पर तीन दिवसीय बाजार बंदी का कार्यक्रम आयोजन किया.
ये भी पढ़ें :220/132 केवी के 10 उपकेंद्रों का लोकार्पण करेंगे CM योगी
- रैली धरने और प्रतिष्ठानों पर ताले डाल कर व्यापारियों ने सरकार से जीएसटी हटाने के लिए दो टूक मांग की है.
- कुछ व्यापारी जीएसटी के समर्थन में है तो कुछ जीएसटी के विरोध में ताल ठोक रहे हैं.
- व्यापारी वर्ग का कहना है जीएसटी लागू हो मगर नीति सही हो.
- साथ ही साथ व्यापारियों ने साफ कर दिया है कि अगर सरकार जीएसटी को वापस नहीं लेगी तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और उग्र होगा.