उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक साथ 3 शव मिले हैं. ये शव थोड़ी थोड़ी दूरी पर बरामद हुए हैं. इन तीनों शवों के मिलने के बाद किसी बड़ी घटना या हत्या का अंदेशा लगाया जा रहा है लेकिन इसे आत्महत्या का भी रूप देने का प्रयास हो रहा हैं.
एक साथ मिले 3 शव:
प्रदेश में भले ही सरकार कानून व्यवस्था में सुधार के बड़े-बड़े दावे कर रही है मगर इसकी हकीकत कुछ और ही है, जिलों में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
ऐसी ही एक दर्दनाक घटना से सुबह-सुबह रायबरेली जिले में हड़कंप मच गया है, जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र में एक रेलखंड पर थोड़ी थोड़ी दूर पर संदिग्ध परिस्थितियों में तीन शव मिलने से सनसनी फैल गई।
थोड़ी थोड़ी दूरी पर बरामद हुई लाशें:
जिले के मिल एरिया थाना क्षेत्र स्थित रायबरेली सुल्तानपुर रेल खंड पर थोड़ी थोड़ी दूरी पर ही तीन शव बरामद हुए.
जिनमें से 2 शव रेलवे ट्रैक पर और तीसरा ट्रैक से कुछ दूरी पर झाड़ियों में बरामद हुआ.
मौके से कुछ ही दूरी पर एक लावारिश बाइक भी बरामद की गई है मगर पुलिस अपनी नाकामी को छुपाने के लिए तीनों घटनाओं को एक साथ ना जोड़ कर हमेशा की तरह अलग ही माला जप रही है।
कहीं बड़ी घटना को आत्महत्या देने का प्रयास तो नहीं:
झाड़ियों में मिला शव पूरी तरह से क्षत विक्षत है मगर फिर भी पुलिस झाड़ियों में मिलने वाले शव को ट्रेन से गिरना बता रही है.
वहीं ट्रैक पर मिले शवों के बारे में पुलिस का कहना है कि यह लोग ट्रैक पार करते समय कट गए हैं.
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह घटनाएं देर रात की है और सुबह जब लोग शौच के लिए गए थे तो ट्रैक पर थोड़ी थोड़ी दूर पर मिले शव को देखकर लोगों में हड़कंप मच गया।
घटनास्थल से बरामद मोटरसाइकिल और शवों की क्षत विक्षत स्थिति इस बात की तरह साफ साफ इशारा कर रही है कि कहीं ना कहीं किसी बड़ी घटना को अंजाम देकर बड़ी ही सफाई से उसको आत्महत्या साबित करने का रूप दिया गया है.
सभी पहलुओं पर की जा रही जांच:
क्षेत्राधिकारी नगर शेषमणि उपाध्याय के मुताबिक अभी शवों की पहचान नहीं हो सकी है और रेलवे ट्रैक और झाड़ियों में मिलने वाले शव की स्थिति के हिसाब से यह आकस्मिक दुर्घटना प्रतीत होता है.
पुलिस के मुताबिक घटनास्थल पर सभी पहलुओं को आधार मानकर जांच की जाएगी और विधिक कार्यवाही की जा रही है
फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस अपना दामन बचाने में लगी हुई है।