यूपी के ग्रेटर नोएडा जिले के यमुना एक्सप्रेस-वे पर तीन विदेशी युवतियों के साथ अभद्रता का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि युवतियों पर ओवरटेक करके हमला किया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनका शांति भंग की धारा 151 के तहत कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि अभी तहरीर नहीं मिली है। अगर पीड़िता वापस आती है और लिखित तहरीर देती हैं तो आरोपियों के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फ़िलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग के तहत कार्रवाई की है।
रूस की रहने वाली हैं महिलाएं
- जानकारी के मुताबिक, रूस की रहने वाली तीनों युवतियां रविवार दोपहर बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में आयोजित जेके टायर रेस देखने के लिए आई थीं।
- उनके साथ कार का चालक व निजी सुरक्षाकर्मी भी था।
- लौटते समय यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्पोर्ट्स सिटी के पास कार सवार युवकों ने विदेशी युवतियों की कार को बाईं ओर से ओवरटेक किया।
- इससे चलते कार अनियंत्रित हो गई और हादसा होते होते बचा।
- कुछ देर बाद ही युवकों ने कार की गति धीमी कर ली और विदेशी युवतियों की कार के आगे लगा दी।
- इससे परेशान युवतियां कार के बाहर उतरीं और विरोध करने लगीं।
- इस पर आरोपियों ने अपशब्द कहा और युवतियों की कार का बोनट क्षतिग्रस्त कर दिया।
- युवतियों ने घबराकर मामले की सूचना पुलिस को दी।
- मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
- इसके बाद विदेशी युवतियां दिल्ली चली गईं।
- पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान रजत, आकाश और निखिल निवासी दिल्ली के रूप में हुई है।