उत्तर प्रदेश की झांसी पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ गयी है। बता दें कि पुलिस टीम ने आज अंतर प्रांतीय वाहन चोर गिरोह के 3 शातिर बदमाशो को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने उनके कब्ज़े में चोरी की कार, बाइक, पिस्टल, कारतूस, मशीन और नई चाबियां बरामद की है.
पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर तीन बदमाशों को दबोचा:
झांसी एसएसपी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में एसपी सिटी देवेश पांडे व सीओ सिटी जितेंद्र सिंह परिहार के नेतृत्व में लगी स्वाट टीम प्रभारी उमेश चन्द्र त्रिपाठी सीपरी बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक वर्मा और उनकी टीम आज सुबह अपराधियो की धरपकड़ में लगी थी।
तभी सूचना मिली की ग्वालियर रोड करारी के पास कुछ बदमाश खड़े है। इस सूचना पर स्वाट टीम और सीपरी बाजार पुलिस ने घेरा बंदी करते हुए तीन बदमाशो को दबोच लिया।
3 कार, 2 बाइक सहित हथियार ज़ब्त:
पुलिस ने इनके कब्ज़े से 3 स्विफ्ट डिजायर कार, एक पल्सर बाइक, एक हीरो हौंडा, एक पिस्टल, 32 बोर, 2 जिंदा कारतूस एक डिकोर्डिंग मशीन दर्जनों नई चाबियां बरामद की है।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सोनू उर्फ़ साहिल निवासी काली माता मंदिर माधोगंज ग्वालियर, रिंकू उर्फ़ नीरज और कपिल गुप्ता निवासी जुगनू मैरिज गार्डन प्रेम नगर बताया।
एसएसपी ने खुलासा करते हुए कहा की पकड़े गए चोर अंतर प्रांतीय गिरोह के सदस्य है।
इन्होंने हरियाणा, दिल्ली, यूपी और मध्यप्रदेश आदि प्रदेशों में कार व बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकड़ने वाली टीम को पच्चीस हजार के इनाम की घोषणा की