Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

लखनऊ में बेखौफ बदमाशों ने तीन लोगों को लूटा

Three People Looted by Robbers in Para Chowk and Chinhat Thana

Three People Looted by Robbers in Para Chowk and Chinhat Thana

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इस समय बदमाश पुलिस के नाक में दम करके कई चुनौती खड़ी कर रहे हैं। शहर में अपराध की बाढ़ सी आ गई है, इस पर पुलिस लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है। आये दिन हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। ताजा मामला चिनहट, चौक और पारा थाना क्षेत्र का है। यहां बेखौफ बदमाशों ने तीन लोगों से लूट करके सनसनी मचाई और घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने तीनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]पारा में बाइक सवार बदमाश ने महिला की चेन लूटी [/penci_blockquote]
पारा में बाइक सवार बदमाश ने महिला के गले में पड़ी चेन लूट ली और भाग निकले। हंसखेड़ा निवासी मनीष यादव के पिता रामलखन का भूहर पुल के पास एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमवार शाम करीब सात बजे मनीष बाइक से पत्नी ललिता को लेकर घर जा रहा था। बुद्धेश्वर ओवरब्रिज के पास पर पूर्वीदीन खेड़ा की ओर से पीछे से आए अपाचे सवार बदमाश ने उनकी पत्नी के बाल पकड़कर गले में पड़ी सोने की चेन लूट ली। मनीष जब तक कुछ समझ पाते तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले। मनीष ने 100 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की। मनीष ने बताया कि बाइक सवार बदमाश हेल्मेट लगाए हुए था और सफेद शर्ट व काली पैंट पहने थे।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चौक में टप्पेबाजों ने लगाया 50 हजार रुपये का चूना[/penci_blockquote]
चौक के कोनेश्वर स्थित बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही महिला को लुटेरों का खौफ दिखाकर टप्पेबाज 50 हजार रुपये का चूना लगा दिया। महिला को जब टप्पेबाजी का अहसास होने पर महिला ने लोगो को बताया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सआदतगंज के रुस्तमपुर निवासी हमीदाबानों (55) कोनेश्वर चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक से रुपये निकालकर घर लौट रही थीं। चौक के फूलवाली गली के पास अचानक दो युवकों ने उन्हें पीछे से आवाज देकर रोक लिया। कुछ देर तक बातों मे उलझाने के बाद युवकों ने उन्हें बताया कि आगे लूट हो गई है। इस रास्ते पर लुटेरे बहुत सक्रिय हैं। आप रुपये इस थैली में रखिए हम आपको घर तक छोड़ देंगे। उनकी बातों में आकर महिला ने रुपये उनके दिए हुए थैले में डाल दिए। थोड़ी दूर चलने के बाद दोनों युवक एक गली में घुस गए। महिला ने पीछे मुड़कर देखा तो युवक नजर नहीं आए। काफी देर तक इंतजार करने के बाद पीड़िता को टप्पेबाजी का एहसास हुआ। सड़क पर खड़ी होकर रो रही महिला को देख राहगीरों की भीड़ जुट गई। मामले की जानकारी होने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इधर-उधर तलाश किया, लेकिन टप्पेबाजों का पता नहीं चला। रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]चिनहट में महिला वकील से नकली पुलिस ने की लूट[/penci_blockquote]
चिनहट के हिम सिटी में रहने वाली एक महिला वकील के साथ कुछ लोगों ने नकली पुलिस बनकर लूटपाट की है। शिकायत लेकर कोतवाली जा रही पीड़िता को जालसाजों ने मटियारी तिराहे के पास दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। मदद के लिए पहुंची यूपी 100 पुलिस पर आरोप है कि उसके सामने ही सभी आरोपित मारपीट कर देवा रोड की ओर भाग गए। पुलिस आरोपितों को पकड़ने के बजाए पीड़िता से ही पूछताछ करती रही। देवा रोड स्थित हिम सिटी कॉलोनी निवासी डॉ. ज्योत्सना सिंह वकील है। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले कुछ लोग उनके घर आए और खुद को पुलिसवाला बताया। उन लोगों ने उनके पति पर आरोप लगाया कि उन्होंने किसी महिला के साथ संबंध बनाया था, जो अब उनके बच्चे की मां बनने वाली है। चिनहट कोतवाली में वह महिला बैठी हुई है। यह सुनकर डॉ. ज्योत्सना के होश उड़ गए। पीड़िता का आरोप है कि घर आए पुलिसवालों ने उनके घर में लूटपाट की और सामान बटोर के चले गए। कोतवाली जाने पर पता चला कि उनके घर पर आए सभी लोग पुलिस वाले नहीं थे। पीड़िता ने इसकी तहरीर चिनहट पुलिस को दी। इसके बाद वह अपने घर लौट रही थी, तभी नकली पुलिस बने जालसाज रास्ते में ही मिल गए और उसे सरेराह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना यूपी 100 को देने के बावजूद उसकी कोई मदद नहीं हुई। हंगामे पर चिनहट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर अदनान नामक युवक सहित अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Crime News” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”post_tag” orderby=”random”]

Related posts

ATS ने 7 युवाओं की कराई ‘घर वापसी’!

Kamal Tiwari
7 years ago

तम्बाकू का सेवन ना करने के लिए बच्चों ने फैलाई जागरूरकता!

Sudhir Kumar
8 years ago

यमुना में डूबे तीन छात्र: एक की मौत, दो को बचाया गया

Sudhir Kumar
6 years ago
Exit mobile version