शनिवार को उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार के तीन केंद्रीय मंत्री दौरे पर हैं, जिस दौरान तीनों केंद्रीय मंत्री सूबे के अमेठी जिले के दौरे पर हैं।
राजीव गाँधी पेट्रोलियम संस्थान के नए भवन का उद्घाटन:
- केंद्र सरकार के तीन केंद्रीय मंत्री शनिवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के दौरे पर हैं।
- जिस दौरान केंद्रीय मंत्रियों ने राजीव गाँधी पेट्रोलियम संस्थान के नए भवन का उद्घाटन किया।
- उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान उपस्थित रहे।
45 एकड़ 538 करोड़ की लागत से बना है भवन:
- शनिवार को केंद्र सरकार के तीन मंत्री अमेठी में मौजूद रहे।
- जिस दौरान मंत्रियों ने राजीव गाँधी पेट्रोलियम संस्थान के नए भवन का उद्घाटन किया।
- भवन का परिसर 45 एकड़ में फैला है।
- वहीँ इसकी कुल लागत 538 करोड़ की है।
अमेठी में मुझे दीदी कहकर बुलाते थे:
- उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के दौरे पर शनिवार को तीन केंद्रीय मंत्री हैं।
- जिस दौरान उन्होंने राजीव गाँधी पेट्रोलियम संस्थान के नए भवन का उद्घाटन किया है।
- कार्यक्रम में स्मृति ईरानी ने संबोधन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, अमेठी में मुझे दीदी कहकर बुलाते थे।
- कार्यक्रम में प्रकाश जावड़ेकर और धर्मेन्द्र प्रधान भी मौजूद रहे।
- स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि, यहाँ कभी अँधेरा नहीं हो सकता यहाँ स्वयं प्रकाश जी मौजूद हैं।