(तीन लुटेरे गिरफ्तार) उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने आज ने डेढ़ करोड़ का लूटा हुआ सामान पकड़कर बड़ी सफलता प्राप्त की। पुलिस ने हाइवे पर मुठभेड़ के बाद लिफ्ट लेकर लूट करने वाले तीन शातिर मास्टरमाइंड लुटेरों को गिरफ्तार किया है।

  • इन तीनो लुटेरों में एक महिला और दो युवक शामिल हैं।
  • पकड़े गए तीनों लुटेरों के पास से ने पुलिस ने 6 बोलेरो गाडी, एक ट्रेलर, दो तमंचे, 1400 रूपये की नगदी, 4 कारतूस बरामद किये हैं।
  • बताया जा रहा है कि ये पढ़े लिखे दोनों लुटेरे अपनी कॉलेज फ्रेंड के साथ मिलकर रातो-रात अमीर बनना चाहते थे।
  • लेकिन अमीर बनने की चाहत ने इन तीनों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

लिफ्ट लेकर करते थे लूट (तीन लुटेरे गिरफ्तार)

  • एएसपी हापुड़ राममोहन सिंह ने बताया कि सिटी कोतवाली पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
  • सिटी कोतवाली पुलिस ने कप्तान हेमंत कुटियाल के आदेश पर हाइवे पर चेकिंग की।
  • चेकिंग के दौरान मुठभेड़ के बाद हाइवे पर लिफ्ट लेकर लूट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
  • ये लुटेरे इतने शातिर थे कि महिला की सहायता से हाइवे पर वाहनों से लिफ्ट लिया करते थे।
  • फिर उनको तमंचों की नोक पर लूट लिया करते थे।
  • देर रात भी कुछ ऐसा ही हुआ इन दोनों ने एक महिला की सहायता से एक ट्रेलर से मेरठ रोड हाइवे से लिफ्ट ली।
  • फिर इसको हथियारों के बल पर लूट लिया फिर फरार हो गए।
  • लेकिन पुलिस ने हाइवे पर तुरंत चेकिंग अभियान चलकर इनको मुठभेड़ के बाद दबोच लिया।
  • जिनके पास से 6 बुलेरो गाडी, एक ट्रेलर, दो तमंचे,1400 रूपये की नगदी, 4 कारतूस बरामद किये हैं।

ऐसे कारनामें कि सुनकर हो जायेंगे हैरान

  • बता दे कि पुलिस गिरफ्त में खड़े ये तीनों देखने में जितने मासूम और कम उम्र के लग रहे हैं।
  • उनसे बड़े-बड़े ये कारनामें कर चुके हैं।
  • जिसे जानकर आप भी हैरान रहे जायेंगे।
  • चलिए आपको बताते है कि ये तीनो पढ़े-लिखे तीन लुटेरे गिरफ्तार हैं।
  • जो हाइवे पर महिला की सहायता से गाड़ियों से लिफ्ट लिया करते थे और उनको लूट लिया करते थे।
  • बताया जा रहा है कि लुटेरा आशु निवासी बहापुर जनपद इटावा बीएसपी पास है।
  • दूसरा लुटेरा दीपक निवासी कुदरकोट जनपद औरेया बीए पास है।
  • महिला लुटेरी संध्या नगला गोपी जनपद इटावा इंटर पास है।
  • इनमें से एक लुटेरा आशु महिला संध्या का कॉलिज फ्रेंड है।
  • इन दोनों ने दो और लोगों के साथ मिलकर रातों रात करोड़पति बनने की चाहत में लूट की।
  • कल रात को छह बुलेरो गाड़ी से लड़े ट्रक को महिला ने लिफ्ट लेने के बहाने से रुकवाया।
  • जैसे ही ट्रक रुका तो उनसे अपने साथियों को बुला लिया।
  • तंमचे की नोक और ट्रक चालक को लूट लिया और फरार हो गए।
  • सूचना मिलते ही पुलिस ने कप्तान के आदेशानुसार हाइवे पर चेकिंग करने शुरू करनी शुरू कर दी।
  • इन तीनों को करोड़ों रूपये के सामान से साथ तीन लुटेरे गिरफ्तार कर लिया।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें