यूपी के मेरठ जिले में रेस लगाते समय परतापुर बाईपास स्थित फ्लाईओवर से बाइक गिर गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार उनके तीन साथी बच गए। मृतकों में दो खतौली के, जबकि तीसरा मवाना का रहने वाला था। पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पल्सर पर सवार होकर लगा रहे थे रेस
- मवाना के निलोहा निवासी मोहित पुत्र कृपाल सिंह, पुनीत पुत्र नरेंद्र निवासी जमुना विहार, खतौली और मानवेंद्र पुत्र रविंद्र निवासी आवास विकास खतौली पल्सर पर सवार थे।
- मोहित का रिश्ते का भाई सौरभ पुत्र रामकुमार निवासी रसूलपुर मुजफ्फरनगर, शंशाक पुत्र राजू निवासी जमना विहार, शैंकी निवासी मथेडी रतनपुरी मुजफ्फरनगर बुलेट पर थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुलेट और पल्सर में रेस हो रही थी।
- सभी परतापुर के गेझा में मोहित की बुआ के घर जा रहे थे।
- सोमवार की रात रात करीब साढ़े दस बजे दोनों बाइक तेजी से परतापुर फ्लाईओवर पर पहुंचीं।
- पल्सर का संतुलन बिगड़ गया और वह फ्लाईओवर से नीचे पुल के टीन से टकराते हुए रुक गई, जबकि तीनों युवक पुल से नीचे सड़क पर गिर गए।
- बुलेट पुल के पास ही डिवाइडर से टकराकर रुक गई।
- फ्लाईओवर से नीचे गिरे मोहित, पुनीत और मानवेंद्र को देखकर बुलेट सवार तीनों युवकों ने शोर मचा दिया।
- परतापुर की घाट पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी दौड़े।
- तीनों को खून से लथपथ अवस्था में सुभारती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया, जहां तीनों ने दम तोड़ दिया।
- मोहित के भाई सौरभ ने बताया कि सभी मोहित के दोस्त थे, जो घूमने के लिए आए थे।
- मृतकों के परिजनों को फोन पर सूचना दे दी गई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें