जालौन में एक छात्रा का शव बरामद किया गया है.छात्रा की मौत टाई से गला दबाकर की गई है,छात्रा स्कूल गई थी जिसके बाद वह घर नही पहुंची थी जिसके बाद परिजन काफी परेशान थे जिसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी,आज छात्रा का शव बरादमद हुआ है,शव मिलने के बाद से परिजनों में के घर में मातम पसरा है.छात्रा एल्ड्रिक स्कूल की छात्रा थी.घटना के बाद एएसपी व फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है.पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
टाई से गला दबाकर हुई छात्रा की हत्या
लापता होने के बाद छात्रा का शव बिनौरा हाइवे के पास पड़ा मिला है.अभी हत्या करने का मामला साफ नही हो पाया है.छात्रा की हत्या उसकी गली की टाई से गला दबाकर हुई है.पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी गई है.अभी तक किसी की गिरफ्तारी नही हुई है.
यूपी में नही रुक रही वारदाते
उत्तर प्रदेश मेें लूट चोरी,हत्या,बलात्कार,की वारदाते रुकने का नाम नही ले रही है.करीब-करीब हर शहर, जिला और कस्बा के पुलिस अफसर बदल दिए गए. थाने-चौकी तक को उलट-पलट दिया गया. खुद योगी जी ने अलग-अलग मंच से गुंडों को सीधे ललकारा. कभी दो महीने तो कभी चार महीने में यूपी से जुर्म और मुजरिमों का सफाया कर देने के दावे किए. पर नतीजा क्या निकला? कभी मुजफ्फरनगर, तो कभी सहारनपुर, कभी बरेली तो कभी मथुरा, कभी लखनऊ तो कभी इलाहाबाद और अब ज़ेवर. आपको बता दें कि योगी राज के पहले डेढ़ महीने में ही यूपी में जुर्म कम होने की बजाए 27 फीसदी बढ़ गए हैं.
अपराधी बेखौफ, पुलिस बेहाल, कानून लाचार
जहां खुद कानून के मुहाफ़िजों की जान खतरे में हो, वहां भला पुलिस आम लोगों की हिफ़ाज़त कैसे करे? यूपी की हालत इन दिनों कुछ ऐसी ही है.हाल के दिनों में यहां पुलिसवालों की पिटाई और उन पर हमलों की इतनी वारदातें हुई हैं कि बस पूछिए मत. पुलिस बेहयाई की ऑक्सीजन से सांसें ले रही है. सूबे में कानून बेचारगी की आबो-हवा के बीच उखड़ती सांसों को संभाल कर किसी तरह ज़िंदा रहने की जद्दोजेहद करता दिखता है. सरकार सत्ता के बोलवचन में सस्ती हरकतें करती नजर आती है और विपक्षी नेता सत्ता से दूर रहने की छटपटाहट के बीच मुद्दों को भी व्यापार बनाने पर तुले हैं. और इन सबके बीच फंसे हैं यूपी के आम लोग.
अन्य खबरों के लिए क्लिक करे- उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहली बार इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है-सतीश महाना