Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महिला को तीन तलाक देकर छत से फेका

Throwing off the roof by giving triple talaq to the woman

Throwing off the roof by giving triple talaq to the woman

देश में जहां तीन तलाक पर कानून पर चर्चा है वही तीन तलाक को लेकर मौजूदा हालात को देख कर कुछ सही नही लगता है. कुछ लोगों को कानून का कोई डर नही है हम बात कर रहे है मुजफ्फरनगर की जहां पत्नी को तीन तलाक देकर छत से फेक दिया.जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है महिला की रीढ़ की हडडी टूट गयी है.यह मामला मुजफ्फरनगर के खतौली का है. महिला से बात करने पर महिला ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है.महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.महिला की शादी मेरठ के गढ़ में हुई थी.

 

 

राज्यसभा में पेश हो चुका तीन तलाक का बिल

6 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हुआ था, जिसमें केंद्र सरकार द्वारा ट्रिपल तलाक पर कानून का प्रस्ताव पेश किया गया था. यह बिल लोकसभा में पारित हो चुका है, वहीँ केंद्र सरकार ने आज ट्रिपल तलाक बिल को राज्यसभा में पेश किया. मुस्लिम महिला बिल को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पेश किया था. ज्ञात हो कि, लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल को आसानी से पारित कराने वाली मोदी सरकार के लिए राज्यसभा में बिल को पारित करवाना एक टेढ़ी खीर साबित होगा. कानून मंत्री ने कहा कि लोकसभा में बिल पास होने के बाद भी मुरादाबाद में एक महिला को दहेज़ के नाम पर तीन तलाक दिया गया था.

तीन तलाक के नही रुक रहे मामले…

नही रुक रहा तीन तलाक देने के मामले. आए दिन कोई ना कोई महिला तीन तलाक का शिकार हो रही है, कुछ मामले तो एेसे है जिनमें महिलाओं को विदेश से पतियों ने महिलाओं को तलाक दिेये, किसी ने मोबाईल से मैसेज करके तो किसी ने whatsapp से मैसेज कर के तीन तलाक दिया.

हमारी अन्य खबरो के लिए क्लिक करे-  एसबीआई की तरफ से गरीबों एवं निराश्रित लोगों को बांटे गए कम्बल

Related posts

मुख्य न्यायधीश जस्टिस डी बी भोंसले का बयान- अगर हमारे न्यायिक अधिकारी पूरा वक़्त कोर्ट को देंगे तो मुकदमों के निपटारे में तेज़ी आ सकती है, न्याय सेवा संघ सभी सदस्यों के लिए अच्छा काम कर रही है, आज ज्यूडिशियल के सामने बहुत सी चुनौतियां है आज हर कोर्ट दावों से भरी है और नए दावों के फ्लो जारी है, आज जो आम नारीक है उसका बहुत विश्वास है हम पंर, सीएम जी हमारे स्टेट में निचली अदालतों में 60 लाख से अधिक केस पेंडिंग है, कई केस 1942 से लंबित है, जो केस इतने सालों के वेटिंग कर रहा है उसको हम जल्द न्याय देंगे, जब मैंने पदभार ग्रहण किया था तब मैंने सभी को निर्देश दिया था कि पूरे स्टेट का ज्यूडिशियल डिस्ट्रिक्ट जज पूरे 5 घंटे जुडिसशल का काम करेंगे और बाकी समय मे एडमिनिस्ट्रेशन का काम करेंगे लेकिन आज भी हमारे जज 1 घंटे लेट न्यायालय में बैठते है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

घोड़ा बग्गी को बचाने के चक्कर मे ट्रैक्टर गिरा नहर में, ट्रैक्टर सवार दोनो की हुई मौत, डूबने से हुई मौत,थाना चाँदपुर के जलीलपुर के पहाड़पुर खुर्द का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

बवाल के दौरान एसपी सिटी घायल, एसपी मान सिंह चौहान पर प्रदर्शनकारियों ने बरसाए पत्थर, एसपी सिटी बुरी तरह घायल, कंकरखेड़ा में बवाल के दौरान घायल हुए एसपी सिटी.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version