हरदोई।सोमवार को हरदोई में आंधी तूफान ने जमकर कहर मचाया।कई जगह पेड़ गिरे बैंक के बाहर लगा टावर गिरा वहीं सूखे ओले भी जमकर बरसे हैं जिससे किसानों को भी नुकसान हुआ है।दरअसल मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की थी कि आने वाले समय में मौसम खराब रहेगा आंधी पानी के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सोमवार को देर शाम हरदोई के कई हिस्सों में आंधी तूफान और बरसात के साथ ओले गिरे जिससे कई जगह पेड़ गिरने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा।वहीं कई हिस्सों में सूखे ओले भी बरसे हैं।इसके साथ ही कई जगह बरसात भी हुई। बरसात और ओले गिरने से किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है।