कानपुर। वातावरण में तेजी से बढ़ रहे स्मॉग (धुंध) से चिड़ियाघर के वन्यजीवों की सेहत पर खतरा मंडरा रहा है। प्रशासनिक अफसरों व चिकित्सकों का कहना है कि चिड़ियाघरों में बिल्ली, बाघ व शेर सबसे ज्यादा संवेदनशील हैं।
- वन्यजीव स्वस्थ रहें, इसके लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
- बीते मंगलवार से शहर में सुबह से ही धुंध छा रही है।
- मौसम वैज्ञानिक अगले चार से पांच दिनों तक धुंध रहने की संभावना जता रहे हैं।
- ऐसे में वन्यजीवों की सेहत प्रभावित हो सकती है।
चिड़ियाघरों में बिल्ली, बाघ और शेर को सांस लेने हो रही दिक्कत
- कानपुर प्राणिउद्यान के निदेशक दीपक कुमार ने बताया कि वैसे तो पूरे प्राणिउद्यान के 70-80 फीसद भाग पर घना जंगल है, जिसके चलते ज्यादा असर नहीं पड़ता।
- मगर एहतियात के तौर पर बिल्ली, बाघ और शेर के बाड़ों के ऊपर से चटाई डलवाई गई हैं।
- साथ ही बाड़े के चारों ओर मोटी चादर लगा दी गई हैं।
- स्मॉग से वन्यजीवों को सांस लेने में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए चिकित्सक सुबह-शाम उनकी देखरेख कर रहे हैं।
- स्मॉग से तमाम प्रजातियों के पक्षियों के भी बीमार होने का खतरा है।
- उन्हें सेहतमंद रखने के लिए बाड़ों में मोटी चादरें लगा दी गई हैं। (चिड़ियाघरों में बिल्ली)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें