उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिला में दिल को झकझोर देने वाली घटना प्रकाश में आई है। यहां खेत में सिंचाई करने गए किसान को बाघ ने बनाया निवाला बना डाला। किसान का खून से लथपथ शव गन्ने के खेत में पड़ा देख घरवालों के होश उड़ गए। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी और पुलिस बल मौके पहुंचा तो किसी बात को लेकर ग्रामीणों और वनकर्मियों के बीच भिड़ंत हो गई।
बताया जा रहा है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई और गोली लगने से वन दरोगा घायल हो गया। हालांकि इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। खबरों के अनुसार गांव में ग्रामीणों और वन अधिकारियों में भिड़ंत हो गई। तनाव को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पीएसी बुला ली गई। तनाव को देखते हुए गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है। ये मामला सुंदरपुर गांव और महेशपुर वन रेंज का बताया जा रहा है। मृतक का नाम बालक राम बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस और वन विभाग की टीम पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।