माहे रमजान का रहमतों और बरकतों वाला महिना आज पूरा होने जा रहा है. ऐसे में आज शाम को ईद का चाँद देखने के बाद कल देश भर में ईद-अल-फ़ित्र की नमाज़ अदा की जायेगी.इस दौरान लखनऊ ईदगाह सहित अगल अलग मस्जिदों में ईद नमाज़ का एहतमाम किया गया है.गौरतलब हो कि अगर आज शाम ईद का चाँद देखा गया तो ही कल ईद मनाई जाएगी.
लखनऊ की मस्जिदों में ईद की नमाज़ का समय-
- ऐशबाग ईदगाह में सुबह 10:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- आसिफी मस्जिद में सुबह 11:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- टीले वाली मस्जिद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
सुबह 7 से 8 बजे के बीच इन मस्जिदों अदा की जाएगी ईद की नमाज़
- नादान महल रोड स्थित मस्जिद तकवीयतुल ईमान में सुबह 7:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- अकबरी गेट स्थित मस्जिद मोहम्मद तकी में सुबह 7:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- चौधरी गढ़इया स्थित मस्जिद आएशा फाटक वाली में सुबह 7:00 बजे नामाज़ अदा की जाएगी.
- खदरा स्थित मस्जिद पीर गड़ावन में सुबह 7:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- मदेयगंज स्थित तकिया तारन शाह मस्जिद में सुबह 7:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- मस्जिद नदवतुल उलमा में सुबह 8:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- मेहदीगंज स्थित इंदारे वाली मस्जिद में सुबह 8:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- रुपपुर खदरा स्थित मस्जिद ताज खान में सुबह 8:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- सआदतगंज स्थित हसन पुरिया छोटी मस्जिद में सुबह 8:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- खदरा रन बगिया स्थित मस्जिद अम्मार में सुबह 8:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- गढ़ी कनौरा स्थित खजूर वाली मस्जिद में सुबह 8:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- वजीरबाग स्थित चमन मस्जिद में सुबह 8:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
सुबह 8 से 9 बजे के बीच इन मस्जिदों अदा की जाएगी ईद की नमाज़
- गढ़ी कनौरा नूरी मस्जिद में सुबह 8:15 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- तेजी खेड़ा स्थित जामा मस्जिद में सुबह 8:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- कटरा मोहम्मद अली खान चौपटियां स्थित सुनहरी मस्जिद में सुबह 8:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- शाहमीना शाह चौक स्थित मस्जिद दरगाह में सुबह 8:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- एवरेडी चौराहा स्थित हामिदी मस्जिद में सुबह 8:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- मस्जिद अबू बक्र लकड़मंडी में सुबह 8:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- नक्खास स्थित मस्जिद मुनसरी में सुबह 8:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- गोमती नगर के विजय खंड-1 स्थित ईदगाह उजरियांव में सुबह 8:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- मंसूर नगर तिराहा स्थित मस्जिद मम्मी जर्राह में सुबह 8:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- गोमती नगर स्थित ईदगाह मलेसेमऊ में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- तालकटोरा स्थित चांद वाली मस्जिद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- तालकटोरा मस्जिद कादिर खान में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- राजाजीपुरम स्थित मदीना मस्जिद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- हुसैनाबाद स्थित रईस मंजिल मस्जिद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- मस्जिद छोटा इमामबाड़ा हुसैनाबाद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- हजरतगंज स्थित कैपिटल वाली शाही मस्जिद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- सआदतगंज रौजए काजमैन स्थित मस्जिदे कूफा में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- महमूद नगर स्थित मिर्जा जैना मस्जिद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- गोल दरवाजा स्थित तहसीन अली खां मस्जिद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- डालीगंज कर्बला मलका आफाक में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- सआदतगंज हसन पुरिया स्थित मजुमियां मस्जिद में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- जौहरी मोहल्ला स्थित मस्जिद मुस्तफवी में सुबह 9:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
सुबह 9 से 10 बजे के बीच इन मस्जिदों अदा की जाएगी ईद की नमाज़
- ईदगाह खदरा में सुबह 9:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- ठाकुरगंज स्थित इमली वाली मस्जिद में सुबह 9:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- तहसीनगंज स्थित जामा मस्जिद में सुबह 10:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- हजरतगंज स्थित मस्जिद इमामबाड़ा शाहनजफ में सुबह 10:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- रुस्तम नगर स्थित दरगाह हजरत अब्बास में सुबह 10:00 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.
- पुरानी बांस मंडी खदरा स्थित कदीमी मस्जिद में सुबह 10:30 बजे ईद की नामाज़ अदा की जाएगी.