उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सभी पार्टियों ने अपना दम ख़म दिखाना शुरू कर दिया है। सभी राजनैतिक पार्टियां उत्तर प्रदेश में अपनी ही पार्टियों की सरकार बनाने की जुगत में लगी है। इसी को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने भी प्रदेश में मुस्लिम वोटों को अपनी तरफ करने के लिए एक नया मुस्लिम चेहरा ढूंढ निकाला है।
नसीमुद्दीन का बेटा बना बसपा का मुस्लिम चेहरा :
- बीते दिनों हुई बसपा संस्थापक कांशीराम की पुण्यतिथि में मायावती ने यूपी के मुस्लिम वोटों का जिक्र किया था।
- तभी से राजनैतिक गलियारों में हलचल शुरू हो गयी थी कि बसपा जल्द ही मुस्लिम चेहरा चुनाव में उतारने वाली है।
- बसपा महासचिव नसीमुद्दीन के बेटे अफजल को पश्चिम के मेरठ, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, अलीगढ़, आगरा का इंचार्ज बनाया गया है।
- इसके साथ ही अफजल को मुस्लिम वोटरों को पार्टी में लाने की जिम्मेदारी भी दी गयी है।
- रैली के दौरान मायावती ने कहा था कि यूपी के मुस्लिम भाई-बहन सपा की सच्चाई जान चुके है।
यह भी पढ़े : पीएम ने इतिहास का खूब वर्णन किया पर सेना को भूल गए- बसपा सुप्रीमो
- मायावती ने कहा कि मेरी गुजारिश है आप सभी सपा का साथ न दें।
- पूरे भाषण के दौरान बसपा सुप्रीमों ने सपा को निशाने पर रखा।
- उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में हमारे मुस्लिम भाइयों-बहनों का शोषण हुआ है।
- हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि बसपा की रणनीती से आगामी चुनाव में पार्टी को कितना फायदा होता है।
यह भी पढ़े : राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह हुए नजरबंद!