लखनऊ : 24 पीसीएस अधिकारियों की आज आईएएस काडर में प्रोन्नति की जाएगी. आज दिल्ली में होने वाली डीपीसी की बैठक में इन 24 अफसरों का प्रमोशन किया जाएगा. बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, राजस्व परिषद चेयरमैन प्रवीर कुमार और अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल भी मौजूद रहेंगे.

  • प्रोन्नत होने वाले अफसरों में साल 1997 से लेकर साल 2000 बैच तक के अफसरों के नामों पर विचार करके तय किया जाएगा.
  • यह प्रमोशन साल 2018 की रिक्तियों के आधार पर होंगे.
  • इस साल की रिक्तियों के आधार पर यूपी के 24 पीसीएस अधिकारी आईएएस काडर में प्रोन्नत हो जाएंगे.

यूपी के अफसरों के लिए बड़ी खुशखबरी

यूपी के 24 PCS प्रमोट होकर IAS बने

PCS से IAS की डीपीसी दिल्ली में संपन्न

1997 बैच के PCS अफसर IAS बने

सूचना निदेशक शिशिर सिंह IAS बने

प्रवीण मिश्रा, मनोज कुमार IAS बने

देवीशरण उपाध्याय, चंद्रभूषण IAS बने

ब्रजराज यादव, सुरेंद्र सिंह IAS बने

मुख्यमंत्री के सचिव शुभ्रांत शुक्ला IAS बने

मुख्य सचिव स्टाफ अफसर विशाल IAS बने

राजेंद्र सिंह, महेंद्र वर्मा, राहुल सिंह IAS बने

अनीता वर्मा और जितेंद्र सिंह IAS बने

आलोक सिंह और धर्मेंद्र सिंह IAS बने

डॉ. विजय कुमार, उमेश नारायण IAS बने

राकेश वर्मा, अच्छे लाल IAS बने

धीरेंद्र सचान, रघुवीर आईएएस बने

कंचन शरण, वंदना वर्मा IAS बनीं
————————————–

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें