मथुरा: होली का न्योता लेकर राधारानी की सखियां आज नंदगांव पहुंचीं

  • भगवान श्री कृष्ण की क्रीड़ाभूमि नंदगाँव में आज अष्टमी के दिन बरसाना से होली के निमंत्रण का गुलाल लेकर राधारानी की सखियां नंदभवन में पहुंची
  • बरसाना के वृषभानु भवन से होली का न्योता लेकर राधारानी की सखियां आज नंदगांव पहुंचीं।
  • यहां इनका स्वागत सत्कार किया गया।

  • नंदलाल की सुसराल बरसाना में होली खेलने का निमंत्रण पाकर आनंदित हुए नंदगाँव के हुरियारों ने सखियों के संग जमकर ब्रज का पारम्परिक नृत्य किया।
  • नंदभवन में फाग आमंत्रण महोत्सव की धूम शुरू हो गई है।
रंगीली सखी ने नंदभवन जाकर माखन चोर कन्हैया को राधा का न्योता दिया

  • वृंदावन की रंगीली सखी होली का न्योता देने के लिए नंदगांव पहुंची |
  • रंगीली सखी अपने साथ गुलाल, पान का बीड़ा, खीरसा, इत्र, फुलेल आदि  लेकर पहुंचीं।
  • पूरे ग्वाल बालन को मंडली संग बरसाने में होरी खेलन को बुलायौ है।
  • नंदगाँव वासियों ने उनका भरपूर स्वागत सत्कार किया।
  • जिसे देखने के लिए दूरदराज से आये श्रद्धालु फूले नहीं समाये।

uttar Pradesh  Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमेंफेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर परफॉलो करें

यूट्यूबचैनल (YouTube)  को सब्सक्राइब करें

[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें