पलक झपकते ही गोलियों की तरह ग्रेनेड की बौछार करने वाली एजीएल मशीन हो या फिर पानी में भी तैरने वाला आधुनिक बीएमपी इंफेंट्री व्हीकल । युद्ध के समय दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाले सेना के आधुनिक और मारक हथियारों को शहरवासी बेहद करीब से देख सकेंगे। सेना स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ‘अपनी सेना को जाने’ मेले का आयोजन करेगी। यह मेला 12 और 13 अगस्त को दिलकुशा गार्डेन में लगेगा।
ये भी पढ़ें:122 गांवों को ODF घोषित करेंगे CM योगी!
दिलकुशा गार्डेन में तैयारियां पूरी
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिलकुशा गार्डेन में हथियारों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी।
- सुबह 9:30 से शाम सात बजे तक लगने वाली इस प्रदर्शनी में निशुल्क प्रवेश की सुविधा होगी।
- युद्धक टैंक टी-72 हो या फिर बम को ढूंढकर निष्क्रिय करने वाला रोबोट सभी प्रदर्शनी में होंगे।
- यहां मारक हथियारों की प्रदर्शनी के साथ सेना की बैंड टुकड़ी देशभक्ति की छटा बिखेरेगी।
- शहरवासी बिना किसी असुविधा के देख सकेंगे।
- मध्य कमान मुख्यालय लखनऊ सहित सात राज्यों में ‘अपने सुरक्षाबल को जाने’ मेले के तहत सैन्य उपकरणों की प्रदर्शनी लगाएगा।
- मध्य कमान मुख्यालय ने बहुत बड़े स्तर पर होने वाले इस भव्य आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
ये भी पढ़ें: जालसाज ने गुर्गों संग समाचार पत्र कार्यालय पर बोला हमला, गिरफ्तार!
- लखनऊ में यह सैन्य प्रदर्शनी 12 और 13 अगस्त को लगेगी।
- जबकि इसी दिन बैंड टुकडिय़ों का प्रदर्शन भी होगा।
- लखनऊ छावनी में दिलकुशा गार्डेन में इस कार्यक्रम को आयेाजित किया जा सकता है।
- सैन्य साजो सामान जिन रेजीमेंट से आने हैं, वहां संपर्क किया जा रहा है।
- प्रदर्शनी में कारगिल युद्ध में दुश्मनों के बंकरों को नेस्तेनाबूत करने वाली बोफोर्स तोप भी होंगी।
- केवल 90 मिनट में ऑपरेशन थिएटर व 45 बिस्तरो के वार्ड को तैयार करने वाला सेना मेडिकल कोर का पेंट हाउस आकर्षण का केंद्र होगा।
- मध्य कमान के सूत्रों के मुताबिक मेले में युवाओं को सेना में भर्ती की जानकारी दी जाएगी।
- जहां सेना के वरिष्ठ अधिकारी युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए कई अहम जानकारियां भी देंगे।
- इस दौरान सेना मेडिकल कोर का एक कैंप भी लगेगा।
ये भी पढ़ें: सीएम के गढ़ में मौत का कहर, 48 मौतों का जिम्मेदार कौन?