मोटे अनाज को भोजन का हिस्सा बनाना आज की मांग – सूर्य प्रताप शाही

उन्नाव:

todays-demand-is-to-make-millets-a-part-of-food-surya-pratap-shahi
todays-demand-is-to-make-millets-a-part-of-food-surya-pratap-shahi

मिलेट्स महोत्सव 2023 कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजनान्तर्गत अरोड़ा रिसोर्ट, कब्बाखेड़ा में आयोजित तीन दिवसीय एग्रोक्लाइमेटिक जोन/विराट किसान मेला/प्रदर्शनी का शुभारंभ कृषि मंत्री उ0प्र0 सरकार, सूर्य प्रताप शाही जी के द्वारा फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

todays-demand-is-to-make-millets-a-part-of-food-surya-pratap-shahi
todays-demand-is-to-make-millets-a-part-of-food-surya-pratap-shahi

इस अवसर पर अरोड़ा रिसोर्ट में आयोजित विकास प्रदर्शनी में बाल विकास एवं पुष्टाहार, वैकल्पिक ऊर्जा (नेडा), खादी ग्रामोद्योग, इफको, सामाजिक वानिकी, मंडी समिति, कृषि विज्ञान केंद्र धौरा, मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, कृषक उत्पादक संगठन, फसल बीमा, यूपी डॉस्प, भूमि संरक्षण, कृषक पंजीकरण, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लघु सिंचाई, पंचायती राज, एरीज एग्रो लिमिटेड, जिला अग्रणी बैंक, आदि द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर कृषक बन्धुओं को लाभान्वित किया गया। मंत्री एसपी शाही द्वारा विभागीय स्टाॅलों का अवलोकन करते हुए फार्म मशीनरी बैंक योजना के लाभार्थियों को ट्रैक्टर की चाभियां सौंपी गयीं तथा दो बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।

todays-demand-is-to-make-millets-a-part-of-food-surya-pratap-shahi
todays-demand-is-to-make-millets-a-part-of-food-surya-pratap-shahi

रिसोर्ट के सभागार में उपस्थित किसान बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए मंत्री एसपी शाही ने कहा कि भारत वर्ष में मोटे अनाजों का प्रचलन प्राचीन काल से ही रहा है। आज पूरी दुनियां मोटे अनाजों की महत्ता समझते हुए इनकी तरफ बड़ रही है। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा घोषित 2023 को अन्तर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत आमजन को बाजरा, ज्वार, रागी, कोदो, कुटकी, सामा आदि जैसे अनेक मिलेट्स के पोषक महत्व और स्वास्थ्य के लिए फायदों के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही मिलेट्स के उत्पादन, उत्पादकता और विपणन के अवसरों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिलेट्स स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त लाभदायक हैं। इन्हें भोजन में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाना चाहिए। मोटे अनाजोें के उत्पादन में खाद तथा पानी की कम आवश्यकता होती है। मिलेट्स के अन्तर्गत राजगीरा, सनवा, कुटू, रागी, कांगनी, कोदो, सामा, बाजरा, चेना, ज्वार आदि फसलें आती हैं। उन्होंने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओें तथा उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि उ0प्र0 में दलहन व तिलहन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 11 लाख किसानों को मिनी बीज किट्स का निःशुल्क वितरण किया गया। राज्य में भारत सरकार द्वारा अधिसूचित फसलों को एमएसपी पर खरीदा जा रहा है ताकि किसानों को अपनी फसलों का उचित मूल्य मिल सके। उन्होेंने कहा कि जनपद उन्नाव में 05 लाख 21 हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है और पूरी पारदर्शिता के साथ सरकार के शतप्रतिशत पैसे को लाभार्थियों तक पहॅुचाया जा रहा है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी किसान इस योजना का लाभ लेने से वंचित नहीं होना चाहिए। उन्होेंने कहा कि हमारी सरकार ने निराश्रित गौवंश की समस्या का स्थायी निदान किया है। प्राकृतिक खेती को उन्नत करने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चालायी जा रही हैं। पीएम कुसुम योजना के अन्तर्गत जनपद में 435 लाभार्थियों को सोलर पम्प दिए जा चुके हैं। इस योजना के तहत किसानों को 60 प्रतिशत का अनुदान देय है। मंत्री द्वारा कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि तहसील एवं विकास खण्ड मुख्यालयों पर गोष्ठियों का आयोजन कर किसानों की समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड एवं तहसील मुख्यालयों पर कृषक बन्धुओं द्वारा यदि रू0 10 हजार तक के कृषि यंत्र खरीदे जाते हैं तो सरकार द्वारा उन पर 50 प्रतिशत का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए किसी भी टोकन की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने जानकारी दी की बाजार में नैनो यूरिया व नैनो डीएपी उपलब्ध हंै जिनका फसलों पर छिडकाव करने से उत्त्पदकता बढायी जा सकती है। इस मौके पर मंत्री सूर्य प्रताप साही द्वारा मिनी बीज किट्स, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना एवं सोलर सिंचाई पम्प के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।
इस अवसर पर डीएम अपूर्वा दुबे ने जनपद की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करने तथा किसानों की आय दोगुनी करने के उद्देश्य से इस वर्ष देश के 08 विभिन्न संस्थानों में लगभग 500 किसान बन्धुओं को प्रशिक्षण दिलाया गया है। किसानों की समस्याओं का अनुश्रवण कर त्वरित निस्तारण करने के उद्देेश्य से तहसील दिवस की भांति रोस्टर के मुताबिक किसान दिवसों का आयोजन किया जा रहा है। गत वर्ष में जनपद के 16 हजार किसानों को मिनी बीज किट्स निःशुल्क वितरित किए गए हैं। मोटे अनाजों की महत्ता देखते हुए इनका लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। आगे भी मिलेट्स के उत्पादन हेतु किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में कृषि व कृषि से सम्बद्ध विभागों के अधिकारी गण जन कल्याण की योजनाओं को धारातल पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस दौरान जन प्रतिनिधियों द्वारा भी मिलेट्स के महत्व एवं सरकार की योजनाओं तथा उपलिब्धयों के बारे में प्रकाश डाला गया।
इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद उन्नाव-लखनऊ क्षेत्र, राम चन्द्र प्रधान, विधायक मोहान बृजेश कुमार रावत, विधायक भगवन्त नगर आशुतोष शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, सीडीओ ऋषिराज, अपर पुलिस अधीक्षक शशिकान्त शेखर सिंह, एसडीएम सदर नुपूर गोयल आदि अधिकारी/कर्मचारी गण व बड़ी संख्या में किसान बन्धु उपस्थित रहे।

Report:- Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें