- सीतापुर जिले के लहरपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा बेनीसरया में शौचालय निर्माण में घोटाले का मामला.
- ग्राम प्रधान दिनेश वर्मा तथा ग्राम पंचायत सेक्रेटरी की मिलीभगत से घटिया शौचालयों का हो रहा निर्माण.
- शौचालयों के लिए आया पैसा प्रधान और पंचायत सेकेट्री ने दबाया.
- पात्रों को शौचालय निर्माण का पैसा न देकर रातों रातों खुद ही बनवा रहे शौचालय
- ग्रामीणों का आरोप है कि शौचालय निर्माण में घटिया सीमेंट और बालू हो रही इस्तेमाल
- जबरन बनवाएं जा रहे घटिया गुणवत्ता वाले शौचालय
- ग्रामीणों ने किया घटिया सामग्री से शौचालय बनवाने से इंकार.
- शौचालय निर्माण के लिए की सरकार द्वारा आई राशि की मांग.
- कहा खुद बनवायेंगे सही से अपना शौचालय.
- घटिया शौचालयों की दिवार बेहद हल्की है.
- तेज़ हवा से ही गिर जायेंगे शौचालय.
- इससे हो सकती है दुर्घटना, साथ ही पारिवारिक नुक्सान.
- ग्रामीणों ने कहा इनका निर्माण ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी से करवाना घातक
- मौके पर पहुंचे संवाददाता ने की शौचालयों की जांच
- ग्रामीणों के आरोप निकले सही.
- शौचालयों निर्माण के लिए मंगवाई गईं शिला कमजोर
- लहरपुर ब्लॉक से लेकर ग्राम सभा तक घोटाला ही घोटाला है.
सीतापुर से संवाददाता आशीष गौड़ की रिपोर्ट
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]