उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। योगी सरकार के आने के बाद से लगातार लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए अब लोगों की सुविधा के लिए टोल फ्री नम्बर जारी किया जा रहा है। इस टोल फ्री नम्बर से कोई भी व्यक्ति एक नम्बर डायल कर अपनी स्वास्थ्य समस्या का समाधान मिनटों में पा सकता है।
ये भी पढ़ें :GST: बुनकर समाज ने खोला सरकार के खिलाफ…
चिकित्सक से मिलेगा नि:शुल्क परामर्श
- अब सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्तियों को टेलीमेडिसिन मे माध्यम के चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा।
- इसके लिए टोल फ्री नम्बर को जारी किया जा ।
- इस नम्बर को डायल करते ही संबंधित रोग के बारे में चिकित्सक नि:शुल्क परामर्श देगें।
- इससे प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर टेलीमेडिसिन तथा टेलीपैथालाजी की सुविधा आमजनों के लिए सुलभ होगी।
- स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर ढंग से लोगों को उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत हैं।
- स्वास्थ्य मंत्री हमेशा से ही अत्याधुनिक तकनीकि के प्रयोग पर बल देते रहे हैं।
- उनका मानना है की इससे कार्यों के निपटान में गुणवत्ता और पारदर्शिता आती है।
- स्वास्थ्य विभाग और कार्यालय के रिकॉर्ड को आनलाइन किया जा रहा है।
- ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि विभाग में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।
- पिछले दिनों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से सचेत किया कि यदि बिना उचित कारण के फाइलों के संचरण में विलम्ब होता है।
- तो संबंधित व्यक्ति की जवाबदेही तय करते हुए उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई भी की जाएगी।
- वही उन्होंने ये भी कहा था की स्वास्थ्य सेवाओं में अभी काफी सुधार की आवश्यकता है।
- जिसके लिए सरकार पूरी तरह से गम्भीर है।
- उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर बीमार को बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं सुलभ हो।