Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज रात 12:00 से होगी टोल टैक्स की शुरुआत

toll tax imposed over 2 wheeler on agra lucknow expressway

काफी इंतजार के बाद आखिरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज रात 12:00 बजे से टोल टैक्स की शुरुआत होगी। यूपीडा ने 25 फीसदी छूट के साथ टोल दरें घोषित की हैं। दरों के मुताबिक, कार को 570 रुपए टोल टैक्स देना होगा। मिनी बस-ट्रक से 905 रूपये टोल टैक्स लिया जायेगा। बस-ट्रक से 1815 रुपए टोल टैक्स वसूला जाएगा। हैवी कंट्रक्शन मशीनरी से 2785 रुपये जबकि 7 से ज्यादा एक्सल वाहन से 3575 रुपए टोल लिया जायेगा।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों पर नहीं लगेगा टैक्स

उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया वाहनों को टोल टैक्स से राहत देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। यही नहीं, टोल प्लाजा पर चालकों के लिए मुफ्त चाय और काफी की भी व्यवस्था होगी। इसका इंतजाम भी यूपीडा करेगा। एक्सप्रेस-वे पर कई कैफेटेरिया बनाए जाएंगे ताकि यात्रियों को कोई दिक्कत न हो। बता दें कि एनएचएआई द्वारा बनाए गए नैशनल हाई-वे पर दोपहिया वाहनचालकों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाता। प्रदेश के एक मात्र एक्सप्रेस-वे (यमुना एक्सप्रेस-वे) पर दोपहिया वाहनचालकों से भी टोल टैक्स वसूला जाता है। आवेदन को अंतिम मंजूरी के बाद सरकार इस एक्सप्रेस-वे पर काम शुरू करवा देगी। अब तक इस एक्सप्रेस-वे के लिए यूपीडा करीब 85 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण कर चुका है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हल्के चौपहिया वाहनों पर 570 रुपये का टोल टैक्स लगेगा। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे से होते हुए नोएडा से लखनऊ तक आने पर 985 रुपये टोल टैक्स देना होगा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा से आगरा जाने पर 415 रुपये टोल टैक्स देना होता है। ख़बरों के मुताबिक, यूपीडा 15 जनवरी के बाद इस महीने के अंत से ही आगरा एक्सप्रेस-वे पर टोल टैक्स वसूलने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव ले जाने की तैयारी है।

एक्सप्रेस-वे पर दो मुख्य टोल प्लाजा बनाए गए हैं। इनमें एक एंट्री प्वाइंट पर लखनऊ में और दूसरा आगरा में बनाया गया है। इसके अलावा, अलग जिलों और इंटरचेंज पर भी यूपीडा की तरफ से टोल प्लाजा बनाया गया है। सरकार पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी जल्द काम शुरू करने की तैयारी में है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद अब पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एक्सप्रेस-वे बनाने के लिए इच्छुक कंपनियों से आवेदन मांगा गया है।

toll tax rate on agra lucknow expressway
toll tax rate on agra lucknow expressway

Related posts

6 दिसम्बर: बिजनौर में ‘फिर मस्जिद तामीर करो’ के पोस्टर पर पुलिस सक्रीय

Kamal Tiwari
7 years ago

लखनऊ: अपहरण के बाद 6 साल की मासूम की हत्या!

Sudhir Kumar
8 years ago

सीसीटीवी में कैद हुई हत्या का खुलासा, सनकी किस्म के युवक ने थी अर्धविक्षिप्त युवक की हत्या, मर्तक का गंदा रहना बना हत्या का कारण, पुलिस ने सनकी क़ातिल को किया गिरफ्तार, 29 मार्च को चौकी के पास हुई थी वारदात, कोतवाली बागपत पुलिस ने किया खुलासा.

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version