राजधानी में टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर एक प्रतीकात्मक विरोध देखने को मिला था. इसी विरोध ने अब टमाटर राखी का रूप ले लिया. राखी का त्यौहार कल मनाया जायेगा. इसलिए महंगाई का विरोध कर टमाटर राखी बेचने का विचार किया गया.
इसका महिलाओं में काफी क्रेज रहा. शैलेन्द्र तिवारी का कहना है कि कोई बहन अपने भाई को राखी के बदले टमाटर देकर इस महंगाई में भी टमाटर खाने का मौका दे सकती है. इसी बहाने कम से कम टमाटर की लजीज चटनी का स्वाद भाई ले सकेंगे.

https://www.youtube.com/watch?v=RcEtn095VM0&feature=youtu.be

टमाटर राखी का लोगों में क्रेज:

  • कुछ महिलाओं ने भी इसको महंगाई का कारण बताया.
  • वहीँ कुछ लोगों में इसको लेकर उत्सुकता भी देखने को मिली है.
  • एक महिला ने बताया कि भाई को महंगी राखी देनी थी तो टमाटर से ज्यादा महंगा कुछ है नहीं है. इसलिए टमाटर राखी ही लिया इससे एक पंथ दो काज हो जायेंगे.
  • राखी राखी भी बांधेंगे और भाभी भी प्रसन्न होंगी.
  • महंगी राखी टमाटर जैसी जो की भाभी के रसोई में काम आ जाएगी और हमारा गिफ्ट बड़ा हो जाएगा.
  • इस मौके पर कांग्रेस के नेता शैलेंद्र तिवारी ने राखी की की दुकान पर महिलाओं के लिए आकर्षक योजनाएं भी रखी.
  • राखी लेने पहुंची महिलाओं ने बताया टमाटर राखी अपने आप में स्टेटस सिंबल बन गई है.

प्रेरणा बांधेगी भाई को टमाटर राखी:

प्रेरणा टमाटर महंगे होने से परेशान थी.
लेकिन इसको लेकर ख़ुशी भी है.
प्रेरणा को ख़ुशी है कि उसका भाई अपनी पसंद की टमाटर की चटनी खा सकेगा.
टमाटर राखी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
लखनऊ में ये एक चर्चा का विषय है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें