कल मनाया जाएगा करवा चौथ,बाजार गुलजार
सुहागिनों के अखंड सौभाग्य का प्रतीक करवा चौथ का पर्व कल यानी बृहस्पतिवार को हरदोई में मनाया जाएगा।लगातार 7 दिन से हो रही बरसात के बाद आज जब धूप निकली तो सामान खरीदने के लिए बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी।हालांकि इस बार अत्यधिक बरसात के कारण बाजारों में सामान खरीद पर कटौती ग्राहक कर रहे है।कल ले त्यौहार को मनाने के लिए तैयारी शुरू हो गई है।
करवा चौथ व्रत त्यौहार के लिए बुधवार को हरदोई शहर के प्रमुख बाजार भी दुल्हन की तरह सजे नजर आए। सुहागिनों ने चूड़ी, करवा, आभूषण,कपड़े आदि की खरीदारी की। मेहंदी लगवाने के लिए महिलाओं की लाइन लग रहीं है वहीं मेहंदी लगवाने और मेकअप कराने के लिए भी महिलाएं उत्साहित दिख रही है। महिलाएं मनपसंद डिजायन की मेहंदी कढ़वाने के लिए मेहंदी के डिजायनरों से माथापच्ची करती नजर आईं।सौंदर्य प्रसाधन, ज्वैलरी, साड़ी सेंटर, ब्यूटी पार्लर आदि दुकानों पर सुहागनों की भीड़ दिख रही है।
Report:-Manoj