मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में बीयर पीने को लेकर हुए विवाद में दोस्त ने दोस्त का जान ही ले लिया था। इस घटना में एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी युवक एवं उसके साथियों ने महज दो बोतल बीयर के लिए अपने ही दोस्त का सिर कूंच निर्मम हत्या कर दी थी। जिसके बाद से ही वह फरार चल रहा था। पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
आज भी दुनिया में लोग दोस्ती की कसमें खाते है, लेकिन अब इस कलयुगी दुनिया में ये रिश्ता भी कलंकित हो रहा है। एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि 8 जनवरी की रात सलीम उर्फ रिहान अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर थाना नौचंदी के बराबर में नौचंदी ग्राउंड में बने पतले मंडप में बैठकर बियर पी रहे थे। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और बात हाथपायी तक पहुंच गई। इस दौरान टोनी के हाथों बीयर की बोतल टूट गई। वियर की बोतल टूटते ही सलीम और उनके अन्य दोस्तों का पारा चढ़ गया और गुस्से में आकर ईंट से वार कर दिया। जिसके बाद टोनी लहुलुहान हो गया और जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा। उसके बाद वो लोग वियर लेने के लिए चले गए और कुछ देर बाद वापस आकर उन्होंने टोनी को फिर से ईंट-पत्थर से मारा और तब तक मारते रहे जब तक कि वह मर नहीं गया। उसके मरने के बाद बियर की बोतल लेकर टोनी की लाश के पास बैठकर पी और फिर उसके सर को कुचलकर फरार हो गए। घटना में तीन लोगों को नामजद किया गया था लेकिन जिन लोगों को नामजद किया गया था वो इस घटना में शामिल नहीं थे। घटना को अंजाम देने वालों में खुद टोनी के ही दोस्त थे। पुलिस ने तीनों में से एक को गिरफ्तार कर लिया और आला ए कत्ल बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की भी धर पकड़ के प्रयास कर रही है।

दो आरोपी अभी भी चल रहे हैं फरार

पुलिस ने जब मामले की छानबीन की तो पता चला कि नामजद किए हुए आरोपी उसकी हत्या में शामिल ही नहीं थे बल्कि उसके ही दोस्तों ने उसी को मौंत के घाट उतार दिया था। घटना को अंजाम देने वाले टोनी के दोस्त सलीम उर्फ रिहान और उसके दो साथी थे। वियर पिलाने की बात को लेकर उसकी हत्या कर दी गई। उसके हत्या करने के बाद से ही फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक हत्यारे को तो गिरफ्तार तो कर लिया है पर अभी भी उसके दो साथी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे है। 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें