पुरानी रंजिश को लेकर किया गया बच्ची पर अत्याचार
- पड़ोसी ने किया मासूम बच्ची पर अत्याचार गरम चिमटे से मासूम की कमर के नीचे किया वार।
- जौनपुर : पड़ोसी पड़ोसी के बीच में कुछ बात को लेकर अनुमान तो रहती रहती है |
- कभी-कभी मामला अधिक गंभीर हो जाता है |
- जहांंंं लोग एक दूसरे को क्षति पहुंचाने के आतुर हो जाते हैं |
- ऐसे ही ताजा मामला जौनपुर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र से प्रकाश में आया है |
क्षेत्र के नहोरा गांव मे पुरानी रंजिश को लेकर
- पड़ोसी ने 3 साल की मासूम बच्ची को गरम लोहे की चिमटा से कमर के नीचे दाग दिया |
- बच्ची खेलते हुए जाने अनजाने में पड़ोसी के घर चली गयी थी।
- यह घटना रविवार को सायंकाल की है।
- मासूम बच्ची अर्तिका के पिता राकेश्वर सिंह ने घटना की सूचना सोमवार को पुलिस को दे दिया |
- और बच्ची का उपचार जलालपुर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कराया।
- वही मासूम के पिता राकेश्वर सिंह ने बताया कि मेरे पड़ोसी दबंग है।
घटना के बाद जब बच्ची रोती -चिल्लाती हुई घर आई
- और अपनी चोटो को दिखलायी तो मै तथा परिजन बौखला गये।
- फिर उसको साथ में लेकर ऊलाहना देने पड़ोसी के घर गया |
- तो दबंग पड़ोसी ने उल्टे हमे ही गाली देते हुए मारने के लिये दौड़ा लिया।
- फ़िलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
- इस मामले पर एस पी सिटी से बात गयी तो उनका कहना है |
- की मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें