जौनपुर:लूटपाट का शिकार हुए अरशद को झेलनी पड़ रही पुलिस की यातनाएं
- भुगतभोगी को पहले बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा अब पुलिस खुलासे के नाम पर उसी को बर्बर यातना दे रही है।
- आरोप है कि पुलिस ने संचालक अरशद को घर में एक तरह से नजरबंद कर रखा है।
- पूछताछ के नाम पर पुलिसकर्मी उसकी उंगलियों के नाखून खींच रही है।
- गुरुवार को शाहगंज कस्बे के एराकियाना स्थित अपने आवास पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब अरशद की मां रुखसाना ने सिलसिलेवार पुलिस की जुल्म-ओ-सितम को बयां किया।
- बताया कि अरशद को शाहगंज कोतवाली व खेतासराय थाने में चार दिन तक रखकर पुलिस ने पिटाई करने के साथ ही उंगलियों के नाखून खींचे।
- रिश्तेदारों को भी पुलिस थाने बुलाकर प्रताड़ित कर रही है।
- बकौल रुखसाना पुलिस बरामदगी दिखाने के लिए परिजनों से ही रुपये की मांग कर रहे हैं।
- असमर्थता जताने पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें भी अपशब्द कहे। पुलिस का घर पर चौबीसों घंटे पहरा है।
पूरा कुनबा एक तरह से नजरबंद कर दिया गया है
- अरशद की मां के बुलावे पर मीडियाकर्मी पहुंचे तो उनके घर मौजूद पुलिसकर्मी वहां से खिसक लिए।
- 7.5 लाख की हुई थी लूट गत 10 जनवरी को दिन में 11:30 बजे बाइक से खेतासराय स्थित सेंटर जाते समय इमरानगंज बाजार में बाइक सवार तीन बदमाशों ने असलहे के बल पर अरशद से 7.5 लाख रुपये लूट लिए थे।
- जिला पुलिस प्रमुख डीआइजी दिनेश पाल सिंह दिनदहाड़े हुई लूट की घटना के खुलासे के लिए मातहतों पर लगाम कसी।
- पुलिस ने क्षेत्र व पड़ोसी जिले आजमगढ़ के तीन दर्जन से ज्यादा संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन कोई क्लू नहीं मिला।
- अब पुलिस अपनी नाक बचाने को अरशद पर यह भी दबाव बना रही है कि वह यह स्वीकार कर ले कि लूट की घटना हुई ही नहीं थी।
- कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह रुखसाना के आरोपों को एक सिरे से खारिज कर रहे हैं।
- उन्होंने कहा कि पुलिस पर दबाव बनाने को झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
- घटना का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें