देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या पहुंची 4 लाख 20 हजार के पार
कुछ दिनों में कोविड के नए केसेस में वृद्धि देखी जा रही है। यह खतरनाक संकेतक हैं। इस बढ़ते केसेस को देख कर कोरोना की तीसरी लहर के बारे में फिर से चर्चा होने लगी है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा शनिवार 24 जुलाई को जारी कोविड19 अपडेट में बताया गया है कि भारत में पिछले 24 घंटों में 39,097 नए कोविड19 केसेस दर्ज किए गए हैं, इसके बाद देश में कोरोना के सक्रिय मामले 4,08,977 पर जा पहुंचे हैं। पिछले 24 घंटों में देश के 35,087 लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक भी हुए हैं।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज 24 जुलाई को जारी अपडेट के बाद देश में कोरोना के कुल कुल मामले 3,13,32,159 पर जा पहुंचे हैं, जिसमें से कुल 3,05,03,166 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना से 546 मौतें हुई हैं। इन मौतों के आंकड़ों को जोड़ने के बाद कोरोना से मरने वालों की संख्या कुल संख्या 4,20,016 पर पहुंच गई है।
देश में कोरोना के केसेस में बढ़त को देखते हुए संभावित तीसरी लहर के बारे में फिर से बात होने लगी है। इस बारे में कल शुक्रवार को सरकार ने संसद को बताया कि देश में कोविड -19 की तीसरी लहर का आगमन या तो वायरस में उत्परिवर्तन के कारण या अतिसंवेदनशील आबादी के उपलब्ध पूल के कारण हो सकती है, जो बदले में महामारी के प्रबंधन के लिए विभिन्न दवा और गैर-दवा हस्तक्षेपों पर भी निर्भर करती है।
नवनियुक्त केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि कोविड19 महामारी सहित महामारी के दौरान दुनिया भर में कई लहरें देखी गई हैं। मगर इसके साथ ही एक सकारात्मक खबर भी है कि देश में कोविड के विरुद्ध तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। प्राप्त अंतिम आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 42,78,82,261 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। इसलिए अगर कोरोना की तीसरी लहर ने देश में दस्तक भी दी तो यह टीकाकरण बीमारी को रोकने में दीवार की भांति कार्य करेगा, ऐसी उम्मीद है।