उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी ठोस कदम को उठाना शुरू कर दिया है। अब पर्यटन उद्योग को बढ़ने के लिए लोगो को टूरिस्ट गाइड की ट्रेनिंग दी जाएगी साथ ही पर्यटन मित्र के गुर भी सिखाने की तैयारी है। इसके लिए इंडियन इन्टीटूट ऑफ टूरिस्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट अवध यूनिवर्सिटी में गाइड की ट्रेनिंग दी जाएगी। वही बीते दिनों यूएस इण्डिया बिजनेस काउंसिल के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमण्डल ने राज्य में शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विश्वस्तरीय मेडिकल डिवाइसेज जैसे स्टेण्ट के उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण, पेयजल तकनीक, टेक्नोलॉजी, पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग करने को कहा है।
पर्यटन की दृष्टि से समृद्ध प्रदेश है यूपी-
- आपको बता दे अभी कुछ दिन पहले सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा पर्यटन भवन में विभाग की आठ वेबसाइट का उद्घाटन किया था.
- इस मौके पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीते 15 वर्ष की सरकारों पर भी जोरदार तंज कसा था.
- पर्यटन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश समृद्ध प्रदेश है, लेकिन यहां जितने प्रयास होने चाहिए थे, उतने नहीं हुए.
- दुनिया के कई देशों से लोग प्रयाग में कुम्भ में स्नान करने आते हैं। उत्तर प्रदेश के पर्यटन में असीम संभावनाएं देख रहे हैं.
- इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ठोस कदम उठाया है.
- जिससे अब पर्यटकों को ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
- ट्रेनिंग गाइड के माध्यम से उद्योग में भी वृद्धि आएगी साथ ही रोजगार भी मिलेगा.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें