बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के कब्जे से मुक्त करायी गयी जमीन पर बनेगा पर्यटन थाना ।
जेल में बन्द बाहुबली विधायक विजय मिश्रा ने जिस दो बीघा 7 बिस्वा सरकारी जमीन पर कब्जा किया था अब उस जमीन पर पर्यटन थाना बनाया जाएगा इसके लिए डीएम-एसपी ने विधायक से मुक्त हुई जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया और जल्द ही इसे पर्यटन थाना बनाने के लिए पुलिस विभाग को सौंप दिया जाएगा।
यह जमीन ऊँज थाना क्षेत्र के नवधन गांव में है जो प्रयागराज वाराणसी नेशनल हाइवे के मध्य है और हाइवे के किनारे ही विधायक विजय मिश्रा ने एक जमीन रजिस्ट्री कराई थी और उसी के आड़ में जमीन से सटे पांच करोड़ से अधिक कीमत की सरकारी जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा कर लिया था। मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन ने जेसीबी लगाकर बाउंड्रीवाल तोड़ दिया और अवैध कब्जे की जमीन को मुक्त कराया। आज उस जमीन का डीएम और एसपी ने स्थलीय निरीक्षण किया। इसके बारे में डीएम राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उक्त जमीन पर पर्यटन थाना बनाया जाएगा जल्द ही इस जमीन को पुलिस विभाग को सौप जाएगा इसके मद्देनजर निरीक्षण किया गया है