उत्तर प्रदेश हमेशा से ही भारत का लोकप्रिय पर्यटन केंद्र रहा है. ख़ासकर ताजनगरी आगरा जहाँ स्थित ताजमहल विदेशी पर्यटकों की पहली पसंद और मुख्य आकर्षण का केंद्र है. यहाँ सुबह से ही टिकेट खिड़की पर लोगों का तांता देखने को मिलता है. इसके अलावा आस्था और मनन की शांति कि तलाश में आने वाले पर्यटक संगम नगरी इलाहाबाद और वाराणसी घूमे बिना वापस जाना पसंद नही करते. लेकिन उत्तर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्या में पिछले 3-4 सालों से काफी उतार चढ़ाव देखने को मिले है.
पर्यटन के आंकड़े-
- यूपी हमेशा से ही पर्यटन का ख़ास केंद्र रहा है.
- जहाँ बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी पर्यटक पर्यटन करने आते हैं.
- आंकड़ों की माने तो पिछले क़रीब 6 सालों में सबसे ज्यादा +34.1% पर्यटक साल 2013 में महा कुम्भ स्नान के दौरान यूपी आये थे.
- लेकिन साल 2014 में इस प्रतिशत में बहुत ही तेज़ी से -19.15 % गिरावट देखने को मिली थी.
- हालांकि साल 2015 में फिर से पर्यटकों के प्रतिशत में +11.98 % इजाफा देखने को मिला.
- लेकिन साल 2016 ये प्रतिशत वापस बहुत तेज़ी से गिरता हुआ दिखाई दिया.
- इस साल नोटबंदी के चलते आम महीनो के मुकाबले 9 प्रतिशत ही पर्यटकों ने भारत का रुख किया.
- बाकि महीनों के मुकाबले नोट बंदी के दौरान पूरे भारत में मात्र 9 प्रतिशत विदेशी पर्यटकों ने पर्यटन किया.