ताजमहल देखने आया पश्चिम बंगाल का पर्यटक चार दिन पहले लापता हो गया. शनिवार को उनके परिजनों ने पर्यटन थाने पहुंचकर तहरीर दी. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज़ कर लिया है.

अभी तक कोई सुराग नहीं-

  • ताजमहल देखने आया कोलकाता का पर्यटक लापता हो गया है.
  • बंगाल के नॉर्थ चौबीस परगना निवासी 70 वर्षीय एसके हसन अली 29 सितंबर को बस से भ्रमण पर निकले थे.
  • उनके साथ कई और लोग थे.
  • 11 अक्टूबर को वे ताजमहल देखने आए.
  • ताजमहल देखने के बाद सभी पर्यटक बस में बैठ गए, मगर हसन अली नहीं आए.
  • काफी देर तक साथी पर्यटकों ने इंतजार किया.
  • हसन के न मिलने पर सभी पर्यटक चले गए.
  • वापस पहुंचने पर परिजनों को उनके लापता होने की जानकारी दी.
  • शनिवार को उनका बेटा आगरा आया.
  • उसने थाना ताजगंज और पर्यटन थाना में शिकायत की.
  • उन्होंने पुलिस के साथ शनिवार को शाम तक शहर के कई होटलों और प्रमुख बाजारों में तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला.
  • शाम को उन्होंने गुमशुदगी दर्ज कराने को तहरीर दी.
  • पुलिस ने बताया कि वह बस से उतरकर टायलेट के लिए गए थे.
  • इसके बाद लौटकर नहीं आए.
  • एसओ पर्यटन थाना सुशांत गौड़ ने बताया कि पर्यटक की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें