Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, मासूम की मौत

Tractor trolley flutter filled with pilgrims, innocent death

Tractor trolley flutter filled with pilgrims, innocent death

फतेहपुर जिले में ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर चंद्रिका देवी मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिसमें एक मासूम की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से बड़ी संख्या में महिलाएं बच्चे घायल हो गए। घटना में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है।

रस्म की अदायगी के लिए जा रहे थे मंदिर

जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के बंडवा गांव निवासी श्याम कुमार सोनकर की एक साल पहले शादी हुई थी। परिवार के रीति के अनुसार शादी के एक साल बाद मंडप को चंद्रिका देवी स्थिति गंगा घाट में प्रवाहित किया जाता है। इसी रस्म की अदायगी के लिए शुक्रवार को श्याम कुमार नाते रिश्तेदारों और गांव के लोगों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर दूधी कगार जा रहे थे। दूधी कगार मोेड के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होने से ट्राली पलट गई।

ट्राली में सवार थे करीब 30 लोग

बताया जा रहा है कि ट्राली में सवार करीब 30 सवार थे। ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने के बाद दो दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं घटना में एक मासूम की मौत हो गई। हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की खबर लगते ही पुलिस ने स्थानियों लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजवाया। वहीं जिला अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है और हादसे का शिकार हुए युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये हुए घायल

जिसमें बंडवा थाना जाफरगंज निवासी रीमा (21) पत्नी अरुण, केशकली (40) पत्नी कल्लू, अनीता (32) पत्नी सुरेन्द्र, पूजा (22) पत्नी मुकेश, केवलपती (21) पत्नी वीरेन्द्र, सुधा (25) पत्नी सीताराम,  रीना (14) पुत्री सुरेन्द्र, सुखरानी (24) पत्नी राकेश, चांदनी (20) पत्नी धर्मेद्र बिंदकी, रामा (31) पत्नी रमेश बहती, रन्नो देवी (29) पत्नी शिवकरन बहती थाना मलवां,पिंटू (20) पुत्र रामआसरे बिंदकी,शांति (50), नीलम (22) पत्नी सुशील कुमार दीपांजली (15) पुत्री सुधा, भूरी देवी (24) पत्नी ओम प्रकाश, शीलू (22) पत्नी कल्लू, कमलेश कुमार (40) पत्नी सीताराम बिंदकी, विशाल (19) पुुत्र भगवान दीन, बेटू (36) पत्नी रामचंद्र बिंदकी, अंकित (15) पुत्र हीरालाल जाफराबाद व एक अज्ञात गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे में बंडवा गांव निवासी अजय सोनकर का बेटा गुड्डू (3) भी गंभीर रुप से घायल हो गया।

ये भी पढ़ें-

हर्ष फायरिंग में दुल्हन के पिता को गोली लगी, गंभीर रूप से घायल

बलियाः बिजली की चपेट में आने से दूल्हे के भाई की मौत

दबंगों की दबंगईः गांव से पलायन करने को विवश हुआ परिवार

मेरठ: शराबी पति ने पत्नी, सास और बेटी पर तेजाब उड़ेल कर खुद को लगा ली आग

पुलिस ने पैर में कपड़ा बांध घुटने में मारी गोली, मुठभेड़ में किया गिरफ्तारी का दावा

मोबाइल से खेलना बंद कर अपने को परिपक्व बनाएं अखिलेश: डा. चन्द्रमोहन

Related posts

सीएम अखिलेश लोक भवन में ‘कैबिनेट मीटिंग’ की करेंगे अध्यक्षता!

Divyang Dixit
8 years ago

राष्ट्रोदय समागम में पहुंचे मोहन भागवत, खुली जीप में सलामी लेते हुए पहुंचेगे मंच पर, कुछ देर में स्वयंसेवकों को करेंगे सम्बोधित, भारी सुरक्षा घेरे में चल रहे है भागवत।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

हस्तिनापुर वन्य जीव विहार को ईको टुरिज़म के लिए किया जायेगा विकसित!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version