प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार 22 सितम्बर को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, अपने दौरे के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचेंगे। गौरतलब है कि, पीएम मोदी का यह वाराणसी दौरा दो दिवसीय है। जिसके तहत पीएम मोदी कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, साथ ही काशी वासियों को कई योजनाओं की सौगात(trade facility center) भी पीएम मोदी देंगे।

ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण(trade facility center):

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को वाराणसी के दौरे पर पहुचेंगे।
  • इस दौरान पीएम मोदी एक ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण करेंगे।
  • सांसद होने के नाते पीएम मोदी 7 नवम्बर, 2014 को इस ट्रेड फैसिलिटी सेंटर की नींव रखी थी।
  • जिसके तहत 3 साल बाद पीएम मोदी ही इस फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण करेंगे।
  • यह सेंटर 305 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है।
  • फैसिलिटी सेंटर 43445 स्क्वायर मीटर में बनकर तैयार हुआ है।

60 हजार बुनकरों को सेंटर से फायदा(trade facility center):

  • पीएम मोदी अपने दौरे के तहत काशी में ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
  • जिसके बाद करीब वाराणसी और आस-पास के करीब 60 हजार बुनकरों को इस सेंटर से फायदा पहुँचेंगा।
  • गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने सभी को साथ लेकर विकास करने की बात कही थी।
  • ज्ञात हो कि, आजादी के बाद से ही सूबे के बुनकरों की हालत बद से बदतर हो चुकी है।
  • ऐसे में यह सेंटर उम्मीद की नई किरण बनकर आया है।
  • इस फैसिलिटी सेंटर के कांफ्रेंसिंग हाल में लगी कुर्सियां अमेरिका से मंगाई गयी हैं।
  • जिसमें एक रो में 103 लोग बैठ सकते हैं।
  • कांफ्रेंसिंग हाल में एक साथ कुल 618 लोग बैठ सकते हैं।

फैसिलिटी सेंटर में हैं ये सुविधाएँ(trade facility center):

फर्स्ट फ्लोर(trade facility center):

  • 13 मार्ट,
  • 2 एटीएम,
  • गैलरी,
  • 2 रेस्टोरेंट,
  • 14 दुकानें,
  • लाउन्ज,
  • सिल्क गैलरी,
  • कार्पेट गैलरी,
  • इतिहास और संगीत गैलरी

सेकंड फ्लोर(trade facility center):

  • व्यापार केन्द्र,
  • गेस्ट रूम,
  • व्यापार और सूचना का राष्ट्रीय केन्द्र,
  • 4 दुकानें,
  • 15 डारमेट्री,
  • ऑफि‍स,
  • लाइब्रेरी,
  • रिकॉर्ड रूम,
  • चलचित्र हाल

थर्ड फ्लोर(trade facility center):

  • 13 ऑफि‍स और व्यापार केन्द्र,
  • 15 गेस्ट हाउस कामन हॉल,
  • पैन्ट्री और ऑफि‍स शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: काशी के दौरे पर PM मोदी, CM-राज्यपाल करेंगे अगवानी!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें