अमेठी के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्रक ।
अमेठी:
जिले के जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के रोड नम्बर एक निवासी दर्जनों व्यापारी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर यूपीसीडा द्वारा चस्पा नोटिस के विरोध में कार्यवाई करने की मांग की।
शनिवार को औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के अवधेश कुमार कुशवाहा,बेचई प्रसाद,गुफरान की अगुवाई में दर्जनों व्यापारी तहसील मुख्यालय पहुंचे।
व्यापारियों ने एसडीएम को दिए गए आठ सूत्रीय ज्ञापन में बताया कि पावर हाउस के उत्तर में खाली पड़ी जमीन में 1985 से दूकान रखकर रोजी रोटी चला रहे हैं।
यूपीएसआईडीसी द्वारा प्रार्थियों को दूकान आवंटित करने का आश्वासन देकर 1994 में दो हजार रुपये ड्राफ्ट के माध्यम से जमा कराए गए थे।
बार बार हमें यही बताया जाता रहा कि आप सब आवंटन होने तक दूकान चलाते रहें।
व्यापारियों ने बताया कि 15 जनवरी को बिना किसी पूर्व सूचना के एक नोटिस चस्पा कर दूकान गिराने की सूचना दी गयी है।
जबकि इसका मुकदमा चल रहा है।व्यापारियों ने एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी को ज्ञापन देकर दूकान गिराने की प्रक्रिया को रोकवाने की मांग की।
इस मौके पर गुफरान अहमद, रवींद्र प्रसाद, मुस्लिम, हिदायत, राम खेलावन,मोहम्मद जुनैद,जाहिद आदि मौजूद रहे।