चोरो के आतंक से व्यापारी से लेकर जनता तक परेशान है क्योकि लगभग महीने भर पहले ही व्यापारियों की दुकानों में चोरों ने नकब लगाकर लाखो की चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिससे व्यापरियों में आक्रोश पनप रहा है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गये। क्योंकि जिस जगह पर चोर लगातार चोरी की घटना कर रहे है उस बाजार से कई जिलों का थोक व्यापार होता है।लेकिन घटना के बाद पुलिस उल्टा व्यापरियों को ही दोषी ठहराने में लगी है।
लगातार व्यापारियों की दुकानों में हो रही चोरियां:
शहर कोतवाली क्षेत्र के लिंजीगंज में परचून का थोक बाजार है। जहाँ तलैया मोहल्ला निवासी मनोज गुप्ता कि विकास कृषि यंत्र के नाम से दुकान है। उनके पड़ोस में ही मोहल्ला गंगानगर निवासी स्वदेश गुप्ता की जनरल स्टोर के नाम से थोक की दुकान है।
बीती रात चोर स्वदेश गुप्ता की छत पर चढ़ गये। उन्होंने जीने का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान में नकब लगा दिया. बीच की दीवार में नकब लगने से चोरों ने दोनों दुकानों में बड़े ही आराम से चोरी की घटना को अंजाम दिया।
मनोज गुप्ता का पुत्र विकास दुकान खोलने पंहुचा तो उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई। उसने अपने पिता को सूचना दी। वहीं इस जाकारी के बाद व्यापारियों की भीड़ लग गयी।
लिंजीगंज मन्नीगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमलेश गुप्ता व मंत्री वैभव गुप्ता भी मौके पर आ गये और सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक संजीब राठौर फ़ोर्स के साथ मौके पर आ गये।
लेकिन उन्होंने व्यापारियों पर ही अपनी वर्दी का रौब दिखा दिया और दुकानों की सुरक्षा खुद व्यापारियों को करने की नसीहत दे डाली।
तीन महीने पहले भी इन्ही दुकानों के टूटे थे ताले :
बीते तीन महीने पहले भी इन्ही दुकानों के ताले तोड़े थे। जिसमे लाखो का सामाण व नकदी चोरी गयी थी। व्यापारियों के दबाव में पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। जिससे व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है।
पुलिस भर्ती परीक्षा: मेरठ में 23 ‘मुन्नाभाई’ को किया STF ने गिरफ्तार
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें