कल के दिन यानी मंगलवार को पूरे दुनिया में बकरीद का त्यौहार खुशियों के साथ मनाया जाएगा। इस मौके के देखते हुए लखनऊ प्रशासन ने भी अपनी पूरी तैयारी कर रखी है।
पूरे लखनऊ में रहेगा डायवर्जन :
- बकरीद पर सुबह 6:30 बजे से नमाज ख़त्म होने तक पूरे लखनऊ में यातायात बदला रहने वाला है।
- शहर प्रशासन द्वारा सभी की समस्याओं को ध्यान में रख्रते हुए मार्गों को बदला गया है।
- यातायात पुलिस के साथ ही सिविल पुलिस को भी यातायात मजबूत करने में लगाया गया है।
- प्रशासन द्वारा किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार होने का दावा किया जा रहा है।
यह भी पढ़े : नौजवानों के संकल्प से दोबारा बनेगी समाजवादी सरकार- मुलायम
इन रास्तों पर होगा डायवर्जन :
- इस दौरान सीतापुर रोड से पक्का पुल की ओर आने वाली रोडवेज सिटी बसें पक्का पुल नहीं बल्कि डालीगंज ओवर ब्रिज/पुरनियॉं, आईटी चौराहा होकर जाएंगे।
- कैसरबाग से डालीगंज पुल, सीतापुर रोड की ओर जाने वाले डालीगंज पुल से दायें होकर आईटी, कपूरथला, डालीगंज क्रासिंग/पुरनियां, मड़ियांव, इन्जीनियरिंग कालेज होकर जाएँगे।
- हरदोई रोड से कोनेश्वर चौराहे से दायें चौक चौराहा, मेडिकल कालेज चौराहा,शाहमीना होकर जाएंगे।
- कैसरबाग की ओर से हरदोई रोड की ओर जाने वाले मेडिकल कालेज, चौक, कोनेश्वर चौराहा, बालागंज जाएँगे।
- पक्का पुल खदरा से आने वाले पक्के पुल न जाकर दाहिने/बॉयें बन्धा रोड होकर जाएंगे।
- इसके साथ ही घण्टाघर तिराहे से आने वाले लोग नीबू पार्क नहीं, बल्कि कोनेश्वर/हुसैनाबाद होकर जा सकेंगे।
- इसके साथ ही चौक तिराहे, मेडिकल क्रास चौराहे शाहमीना तिराहे, एवरेडी तिराहे, मिल एरिया में भी बदलाव हुआ है।
- रस्तोगी इण्टर कालेज पीली कालोनी, एसएन मिश्रा आवास तिराहे, मोतीझील कालोनी,अन्जुमन चौराहा की ओर भी यातायात में बदलाव है।
यह भी पढ़े : किसान यात्रा के दौरान बुंदेलखंड में कांग्रेस का सूखा खत्म करने की कोशिश में राहुल!