राजधानी में राष्ट्रपति के आगमन को (traffic diversion lucknow) लेकर आज और कल यातायात-व्यवस्था में फेरबदल किया गया है। एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान छोटे वाहनों के लिए अलग से डायवर्जन किया गया है।
बाराबंकी में 66 एकड़ जमीन पर बनेगा एकेटीयू का तीसरा कैंपस
छोटे वाहनों का डायवर्जन इधर से जाएं
- न्यू हाईकोर्ट मोड़ फैजाबाद रोड, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान। जीटीआइ या कमता शहीद पथ।
यहां रहेगी रोक - राजभवन में कार्यक्रम के दौरान बंदरिया बाग चौराहा से राजभवन।
गोमती रिवर फ्रंट के तटों की सुंदरता पर लगा सीबीआई जांच का ग्रहण
इधर से न जाएं
- गोल्फ क्लब चौराहा, लामार्ट चौराहा से पांच कालीदास मार्ग।
- वीवीआईपी आवागमन के दौरान कोई भी वाहन मार्ग पर नहीं खड़े होंगे।
बाराबंकी के जेल अधीक्षक राज्यमंत्री को 50 हजार रुपये की रिश्वत देने की एफआईआर दर्ज
डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा में ये व्यवस्था
- वीआईपी कार्यक्रम के दौरान विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल व हजरतगंज के बीच वाहनों के आवागमन पर रोक।
- चारबाग से आने वाले कर्मिशयल बड़े वाहन केकेसी तिराहे से लोको चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- चारबाग से स्टेशन रोड, गुरुगोविंद सिंह मार्ग तिराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहा से मुड़कर कैसरबाग से सदर की तरफ जा सकेंगे -फैजाबाद रोड से निशातगंज होकर आने वाले बड़े वाहन संकल्प वाटिका से बाएं बैकुंठधाम, पीएनटी, गांधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लालबत्ती, कटाईपुल, एसएन पेट्रोल पंप ओवर ब्रिज से होकर जा सकेंगे।
- निशातगंज, पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकंदरबाग से दैनिक जागरण, सहारागंज, शाहनजफ तिराहा होकर (traffic diversion lucknow) अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
- वीआईपी रोड, सुल्तानपुर रोड से आने वाले वाहन बंदरिया बाग चौराहे से डीएसओ, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन, लालबत्ती, बंदरिया बाग गोल्फ क्लब गांधी सेतु से ही जा पाएंगे।
लखनऊ: राष्ट्रपति की सुरक्षा में 13 SP, 20 ASP और 32 DSP तैनात
पंडित दीनदयाल उपाध्याय वाटिका पर डायवर्जन
- चारबाग से आने वाली बसें, व अन्य वाहन केकेसी की ओर नहीं जा सकेंगे, ये यह वाहन रवींद्रालय तिराहे से दाहिने मवैया आलमबाग, बांसमंडी राणा प्रताप होकर आगे जा सकेंगे। राणा प्रताप चौराहे से केकेसी की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बांसमंडी चारबाग रवींद्रालय तिराहे से दाहिने मवैया आलमबाग होकर जा सकेंगे।
- कुंवर जगदीश चौराहे से वाहन लोको केकेसी की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन फ तेहअली तालाब आलमबाग, मवैया होकर जा सकेंगे लोको चौराहे से वाहन केकेसी की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन संस्कृत पाठशाला सदर व चारबाग के पीछे लोको वर्कशॉप होकर आगे जा सकेंगे।
- सुग्गा देवी तिराहे से वाहन केकेसी की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन सुग्गादेवी मार्ग व राणा प्रताप चौराहा होकर आगे जा सकेंगे।
- मोहन होटल से वाहन (traffic diversion lucknow) केकेसी एपीसेन रोड तिराहे की ओर नहीं जा सकेंगे, ये वाहन बासमंडी व चारबाग होकर जा सकेंगे।
पर्यटन विभाग की परियोजनाओं में करोड़ों रुपये का घोटाला, 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज