प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने चुनावी दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं। इसके लिए प्रशासन से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
- वाराणसी में एसपीजी भी डेरा डाले हुए हैं।
- ऐसे में पुलिस ने यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन किया है।
- पीएम के वाराणसी भ्रमण पर शहर क्षेत्र में सुगम यातायात के लिए सुबह 08.00 बजे से देर शाम कार्यक्रम समाप्ति तक यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
कृपया इधर से ना जाएं
- 1. मोदी की रैली के लिए नरिया की तरफ से कोई भी वाहन बीएचयू गेट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनो को सुन्दरपुर की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
- 2. ट्रामा सेंटर से कोई भी वाहन बीएचयू गेट की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।
- 3. संकट मोचन तिराहा की तरफ से किसी भी प्राकर के वाहनों को रविदास गेट चौराहा की तरफ नहीं आने दिया जायेगा।
- 4. विजया माल से किसी भी प्राकर के वाहन को होटल ब्राडवे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, इन वाहनों को चेतमणी चौराहा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
- 5. चेतमणी चौराहा से रविंद्र पुरी की तरफ आने वाले वाहनो को दुर्गाकुण्ड की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
- 6. भेलूपुर थाने से सोनारपुरा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रथयात्रा की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- 7. रमापुरा से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनो को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को लक्सा की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- 8. गुरूबाग तिराहा से लक्सा/रमापुरा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को कमच्छा की तरफ मोंड दिया जायेगा।
- 9. टाउनहाल में सभा के दौरान गोदौलिया से चौक की तरफ आने वाले वाहनों को रमापुरा की तरफ मोंड दिया जायेगा।
10. विशेश्वरगंज मंडी तिराहा से टाउनहाल की तरफ आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को गोलगड्डा की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
11. बेनिया से कबीरचौरा आने वाले व लहुराबीर से कबीरचौरा/मैदागिन जाने वाले वहनों को लहुराबीर बेनिया की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
12. वीवीआईपी फ्लीट के टाउन हाल से बाबतपुर के लिए प्रस्थान होने पर पियारी चौकी से कबीरचौरा की तरफ आने वाले सभी प्राकार के वाहनों को रोक दिया जायेगा।
13. लहुरावीर से कबीरचौरा की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को अंधरापुल चौराहा की तरफ मोंड दिया जायेगा।
14. मरीमाई तिराहा से तेलियाबाग की तरफ किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनो को अंधरापुल की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
15. लकड़मण्डी से चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा।
16. अंधरापुल से चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा।
17. ताड़ीखाना से चौकाघाट की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनो को हुकुलगंज मार्ग पर मोड़ दिया जायेगा।
18. पुलिस लाइन चौराहा से कचहरी चौराहा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।
19. अंम्बेडकर चौराहा से कचहरी चौराहा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।
20. जेपी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा।
21. गिलट बाजार चौकी तिराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को भोजूबीर मार्ग पर नहीं आने दिया जायेगा।
22. बाबतपुर चौकी पुराना चौराहा से शहर की तरफ आने वाले वाहन वीवीआईपी फ्लीट प्रस्थान के समय पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे।
23. उपरोक्त मार्ग से मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनों पर भी यह प्रतिबन्ध लागू होगा।
24. शव वाहन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस उपरोक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।
25. सभी प्रकार के वाहन पास (पीसीएफ/आरएफसी/पेट्रोलियम आदि) शनिवार को पूरे दिन कार्यक्रम समाप्ति तक स्थगित रहेंगे।
26. चन्दौली की तरफ से पड़ाव राजघाट होकर वाराणसी शहर में आने वाले समस्त चार पहिया वाहनों एवं समस्त छोटे माल वाहक वाहनों को पड़ाव से राजघाट पुल की तरफ जा सकेंगे।