आगामी 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) 2018 की परेड के अवसर पर द्वितीय पूर्वाभ्यास (फुल ड्रेस अभ्यास) दिनांक 24 जनवरी, 2018 तथा परेड की तिथि दिनांक 26 जनवरी, 2018 के अवसर पर यातायात का डायवर्जन व्यवस्था इस प्रकार रहेगा।
ये है परेड का मार्ग
परेड का मार्ग रविन्द्रालय/बाल संग्रहालय चारबाग से प्रारम्भ होकर गुप्ता तिराहा चारबाग से शुरू होगी। यहां से दाहिने मोहन होटल के सामने से बाॅस मण्डी चौराहे से दाहिने गुरू गोबिन्द सिंह मार्ग होते हुए लालकुआ चौराहा वाया महाराण प्रताप चौराहा, वार्लिगटन (हुसैनगंज) चौराहा, बापू भवन (रायल होटल) होते हुए विधान सभा के सामने से गुजरते हुए हजरतगंज चौराहा से बाये अल्का तिराहा, मेफेयर तिराहा होते हुए हिन्दी संस्थान तिराहे से दाहिने एसबीआई तिराहे के सामने से होते हुए केडीसिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर 06 से प्रवेश कर समाप्त होगी।
तत्पश्चात गेट नंबर 5 (मोतीमहल लाॅन की ओर) से बच्चे बाहर निकल कर बसों में बैठेगें तथा परेड का शेष भाग (आर्मी के टैक वाहन, व झाकिया आदि) इसी मार्ग से आगे बढकर मोतीमहल तिराहे से दाहिने चिरैयाझील, सिकन्दरबाग, सप्रूमार्ग तिराहा, हजरतगंज चौराहा, डीएसओ, बन्दरियाबाग, लालबत्ती चौराहा होकर वापस जायेगें। परेड के चलने से पहले परेड का रूट पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया जायेगा तथा इन पर किसी प्रकार के यातायात का संचालन नहीं होगा। परेड का रूट बन्द हो जाने के पश्चात सामान्य यातायात का संचालन इस प्रकार रहेगा।
चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास एवं हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था इस प्रकार है। प्रातः काल 08:00 बजे से चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास का क्षेत्र यातायात के लिये पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जायेगा, ताकि इस स्थान पर परेड खड़ी हो सके। अतः उक्त तिथियों में यातायात की दृष्टिकोण से इसप्रकार व्यवस्था की जायेगी।
1- आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात नत्था तिराहे से चारबाग (बालविद्या मन्दिर) की ओर नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात नत्था तिराहे से बाएं नाका चौराहा, रकाबगंज पुल, अमीनाबाद, कैसरबाग या दाहिने यू-टर्न कर मवैया, आलमबाग होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
2- नाका चौराहे से बाॅसमण्डी, गुरू गोविन्द सिंह तिराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। बल्कि यह यातायात रकाबगंज पुल अमीनाबाद, कैसरबाग या नत्था तिराहा, मवैया, आलमबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।
3- बाॅसमण्डी/मोहन होटल तिराहे से चारबाग की ओर यातायात नहीं आ सकेगा बल्कि यह यातायात एपीसेन रोड तिराहा, केकेसी होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
4- राणा प्रताप चौराहे से बाॅसमण्डी होकर चारबाग की ओर यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात केकेसी या हीवेट रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
5- हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नहीं आ सकेगा बल्कि यह यातायात गणेशगंज नाका, या अशोक लाट कैसरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
6- सदर एवं कुॅवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), केकेसी की ओर जाने वाले यातायात रविन्द्रालय तिराहा चारबाग तिराहे से बाॅसमण्डी चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नत्था तिराहा, नाका या मवैया, आलमबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
7- केकेसी तिराहा से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको, सदर कैन्ट, एसएन ओबर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गाॅधीसेतु होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
8- उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात लालबत्ती या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें। केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी।
9- सदर ओवर ब्रिज (कैन्ट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेगें। यह यातायात कैन्ट, एसएन पेट्रोल पम्प, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु, संकल्प वाटिका चिरैयाझील, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।
10- बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गांधी सेतु या लालबत्ती चौराहा से सदर होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुये सिसेण्डी तिराहा की ओर जाकर विधान सभा गेट नं.-7 से अन्दर जा सकेेगें।
11- कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज चौराहा/बापू भवन(रायल होटल) चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात अमीनाबाद, गणेशगंज नाका, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
हुसैनगंज (वार्लिगटन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्था
हुसैनगंज (वार्लिगटन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर एवं कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर आने वाले यातायात को निर्धारित समय के पश्चात् रोक दिया जायेगा। सदर की ओर से हुसैनगंज चौराहे की ओर से आने वाले यातायात को सिंचाई भवन तिराहा से दाहिने मोड़ दिया जायेगा, जो योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहा, लालबत्ती, या बाॅसमण्डी लाटूश रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
रायल होटल (बापू भवन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्था
रायल होटल चौराहा से सिसेण्डी एवं कन्धारी बाजार चौराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। सिसेण्डी की तरफ एवं कन्धारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले यातायात को कुछ समय के लिए चौराहा से कुछ दूर पर रोक दिया जायेगा।
विधान सभा के सामने की यातायात व्यवस्था
1- हजरतगंज चौराहा से रायल होटल चौराहा तक का मार्ग यातायात के लिए पूर्ण रुप से दिनांकः 25 जनवरी 2018 को दोपहर 2:00 से ही बन्द कर दिया जायेगा, ताकि बैठने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधानसभा के सामने पूर्ण किया जा सके।
2- नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेगें तथा वहाॅ पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।
हजरतगंज चौराहा (इलाहाबाद बैंक) के आसपास एवं मेफेयर तिराहा तक की यातायात व्यवस्था
1- हजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के पश्चात् कोई यातायात मेफेयर, सुभाष/ परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा। इस यातायात को हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्पवाटिका तिराहा, चिरैयाझील तिराहा,मोतीमहल लान तिराहा से कृष्णा मेडिकल सेन्टर होते हुये क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
2- डी.एस.ओ. चौराहा से सिसेण्डी तिराहा के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। यह प्रतिबन्धित समय 08:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।
3- महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले यातायात सिकन्दरबाग चौराहा से हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात दैनिक जागरण, डालीबाग कालोनी, पीएनटी (बालू अडडा) तिराहा, गाॅधी सेतु, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएनओबर ब्रिज कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
4- गोमतीनगर से आने वाला यातायात सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका, लक्ष्मण मेला, बन्धारोड चिरैयाझील तिराहा से कृष्णा मेडिकल सेन्टर के सामने से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
5- गोल्फ क्लब चौराहा से यातायात हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। पार्क चौराहा से कोई यातायात डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा।
6- जनपथ के पीछे से कोई यातायात जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा।
7- डनलप तिराहा एवं बैक आफ इण्डिया तिराहा होकर कोई यातायात अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात बैंक आफ इण्डिया तिराहा से लीला तिराहा होकर नवल किशोर रोड की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
8- लालबाग चौराहा से किसी प्रकार के यातायात को मेफेयर तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि कैपर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात बाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात कैपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशात हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
9- चिरैयाझील एवं मोतीमहल लान तिराहा से कोई यातायात स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर हिन्दी संस्थान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिरैयाझील तिराहा से मोतीमहल लान तिराहा से सीधा कृष्णा मेडिकल सेन्टर, क्लार्क अवध तिराहा, सीडीआरआई तिराहा या लक्ष्मण मेला बन्धा, सकंल्प वाटिका सहारागंज सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
10- नरही से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज की ओर यातायात हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा। बल्कि यह यातायात को मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
सुभाष/परिवर्तन चौक के.डी.सिंह स्टेडियम चौराहे के आस-पास यातायात व्यवस्था
1- आई.टी. चौराहा/कैसरबाग, चौक की ओर से आने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा, यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहे से,कृष्णा मेडिकल सेन्टर, चिरैयाझील, लक्ष्मण मेला बन्धा रोड, सकल्प वाटिका, पीएनटी, गाॅधी सेतू (1090) चौराहा या सहारागंज, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
2- सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे से आई.टी. चौराहा एवं डालीगंज की ओर यातायात का संचालन चलता रहेगा।
3- संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटीबसे सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगी, बल्कि यह बैकुण्ठ धाम तिराहा, पीएनटी, गांधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब बन्दरिया बाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर अपने गंतव्य जा सकेगी।
4- गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसे गाधी सेतु/पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगी, बल्कि यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग लालबत्ती, कैन्ट होकर या संकल्प वाटिका लक्ष्मण मेला बन्धा रोड चिरैयाझील क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
5- चारबाग से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें नत्था तिराहे से बाॅसमण्डी, हुसैनगंज, कैसरबाग, हजरतगंज की ओर नहीं आ सकेगी, बल्कि यह मवैया, आलमबाग, कुॅवर जगदीश, कैन्ट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गाॅधीसेतू, सिकन्दरबाग या लक्ष्मण मेला बन्धा रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
6- कैसरबाग की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर नहीं आ सकेगी, बल्कि यह क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील, लक्ष्मण मेला बन्धा रोड, संकल्प वाटिका, पीएनटी,गाॅधीसेतु, बन्दरियाबाग, लालबत्ती,कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।
इस पर विशेष रूप से दें ध्यान
1- अमौसी एयरपोर्ट एवं चारबाग रेलवे स्टेशन/रोड़वेज बस स्टेशन को आने-जाने वाले यात्री उपरांकित डायवर्जन मार्ग का संज्ञान लेते हुए चारबाग-हजरतगंज-के.डी.सिंह स्टेडियम मार्ग के अतिरिक्त वैकल्पिक सुगम मार्ग का अनुसरण करें।
2- चारबाग से हजरतगंज से के.डी.सिंह स्टेडियम के मध्य सामान्य यातायात हेतु प्रदान डायवर्जन मार्ग के अतिरिक्त यदि किसी जन-समान्य की चिकीत्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के आभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस द्वारा परेड के दौरान अनुमन्य किया जा सकेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर- 0522 2483800 पर सम्पर्क किया जा सकता है।