हमेशा से बेसहारों का सहारा बनते हैं यातायात प्रभारी अरविंद पांडे
#उन्नाव :
जनपद में यातायात प्रभारी के पद पर कार्यरत अरविंद पांडे अपने कार्य के साथ-साथ हमेशा गरीब असहाय बेसहारों का सहारा बनते चले आ रहे हैं अरविंद पांडे उसी कड़ी में आज दिनांक 12.5.2022 को इस कड़ी में एक नई पहल की शुरुआत करें जिसके अंतर्गत उन्होंने कई पैकेट में राशन सामग्री जुटाई जैसे कि आटा दाल चावल रिफाइंड तेल नमक दलिया बेसन अरहर की दाल इत्यादि ऐसी सामग्रियों को गरीब व असहाय महिलाओं के दरवाजे जाके स्वयं दिया जिनका कोई सहारा नहीं था ऐसी सामग्री पाकर उन वृद्ध महिलाओं के चेहरे खिल उठे हैं उस कड़ी में एक ऐसा चेहरा सामने आया जिसमें एक वृद्ध महिला का पति व पुत्र दोनों का देहांत हो चुका था वह महिला धर्मशाला में रहकर अपने परिवार का जीवन यापन कर रही है उस महिला के वृद्ध नाती पोते कोई सहारा कमाने वाला व्यक्ति नहीं था अरविंद पांडे ने उसके घर जाकर उसका हालचाल पूछा और काफी मात्रा में उसको राशन सामग्री प्रदान करी गायत्री नाम की वृद्ध महिला ने यातायात प्रभारी अरविंद पांडे के पीठ पर हाथ घुमाकर बहुत आशीर्वाद दिया ऐसे ही एक वृद्ध महिला जो कि मंदिर में भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रही थी उसका एक हाथ भी टूटा हुआ था अरविंद पांडे ने उसको पूरी राशन सामग्री सब्जी व उसके इलाज का खर्च उठा कर उसे आशीर्वाद प्राप्त किया ऐसी कई महिलाओं को चयनित कर के आज अरविंद पांडे इस पुण्य के भागीदार बने इस पुण्य के काम में उनके हमराही उप निरीक्षक राजेश कुमार मुख्य आरक्षी राम प्रकाश अनिल आदित्य अजय व परिवार परामर्शदाता डॉ आशीष श्रीवास्तव युवा समाजसेवी अनुज पांडे उपस्थित रहे लाभान्वित हुई महिलाओं में गायत्री सीमा राम दुलारी रामरति जानकी राजवती किसाना राज दुलारी सरस्वती फूलमती आदि महिलाएं थी
Report – Sumit