हरदोई में यातायात माह की हुई शुरुआत-एसपी राजेश द्विवेदी ने हरी झंडी देकर रैली की रवाना
-यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई
-कहा गया नियमों के उल्लंघर पर होगी कार्रवाई
-सुरक्षित यातायात के उद्देश्य से पुलिस लाइन से दिखाई गई झंडी
-सीओ सिटी यातायात निरीक्षक व अन्य अधिकारी रहे मौजूद
हरदोई में आज यानी 1 नवम्बर से यातायात माह की शुरुआत हो गई है।पुलिस लाइन में आयोजित एक कार्यक्रम में एसपी राजेश द्विवेदी ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।इस दौरान एसपी ने लोगों से यातायात के नियमों के प्रति जागरूक रहने की अपील की है।आज से पूरे महीने यातायात जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।एसपी ने कहा कहा कि सभी को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। हेलमेट लगाकर और सीट बेल्ट लगाकर चलने से हादसे में जान का नुकसान कम होता है। इस दौरान यातायात के नियमों का पालन न करने वालों को दुर्घटनाओं से होने वाली हानियों को समझाया गया।जन जागरूकता के संबंध में आयोजन में उपस्थित लोगों से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, बच्चों को वाहन चलाने के लिए न देने सहित अन्य जानकारी दी गई।
Report:- Manoj