राजधानी लखनऊ वासियों सहित पूरे प्रदेश को यातायात के प्रति जागरूरक करने के उद्देश्य से गुरुवार को यातायात पुलिस और एक निजी स्कूल के नन्हें बच्चों ने संयुक्त रूप से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। स्कूल के बच्चों ने सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन ना करने वाले वाहन चालकों को लाल गुलाब देकर गांधीगिरी कर के ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाया। वहीं एसएसपी लखनऊ कलानिधि नैथानी और जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने नगर आयुक्त संग समेत गोल मार्केट चौराहे, महानगर स्वयं पहुंचकर अवैध दुकान और अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही करवाई। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स उनके साथ मौजूद रही।
जानकारी के मुताबिक, 1 नंवबर से 30 नवंबर तक मनाये जा रहे यातायात माह के अन्तर्गत पूरे प्रदेश में पुलिस स्कूल कॉलेजों में लोगों को जागरूक कर रही है।इसी कर्म में आईटी चौराहे पर बच्चों व पुलिस ने गांधीगिरी के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के पालन करने का संदेश दिया। यहां किड्जी स्कूल के बच्चों ने ट्रैफिक का पालन करने के लिए यात्रियों को गुलाब के फूल बांटकर सुरक्षित यात्रा करने की सीख दी। पुलिस विभिन्न माध्यमों से लोगों के बीच सुरक्षित यात्रा का संदेश दे रही है। इस अवसर पर आईटी चौराहा टीएसआई अनिल कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
यातायात उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जागरूकता अभियान के तहत लखनऊ पुलिस ने राहगीरों को यातायात नियम लिखे पम्पलेट्स भी बांटें। साथ ही नियमों का उलंघन कर रहे बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चला रहे सिपाहियों को भी रोककर एसएसपी ने फटकार लगाई। अभियान के दौरान राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। क्योंकि जब पुलिसवाले गाड़ियां रोक रहे थे तभी लम्बा जाम लग जा रहा था। अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने वर्दीधारियों को भी सबक सिखाया।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]सड़क पर चलते समय इन खास बातों का रखें ध्यान[/penci_blockquote]
➡जागरूकता कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि स्कूल जाने के लिए घर से जल्दी सड़क किनारे या फुटपाथ पर चलें।
➡सड़क पार करने के लिए जेब्रा लाइन का प्रयोग करें। लाइट सिग्नल ना होने की दशा में दाहिने बाएं देखकर चौकन्ने होकर तेज रफ्तार से सड़क पार करें, दौड़कर नहीं।
➡सड़क पर खेलने से दुर्घटना हो सकती है। खड़े हुए वाहन के पास न करें तथा किसी गाड़ी के पीछे सड़क पर ना करें। सड़क पर केले के छिलके ना डालें तथा बरसात में संभल कर चलें, आप गिर सकते हैं।
➡यदि आप चौराहे पर किसी वाहन पर सवार हैं तो अपनी ही पंक्ति में खड़े हो जिससे किसी को असुविधा न हो।
➡सड़क पर चलते समय तेज आवाज न करें दूसरों के ध्यान के आकर्षण से दुर्घटना घट सकती है।
➡वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
➡यातायात का नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें।
[penci_blockquote style=”style-1″ align=”none” author=””]रिजर्व पुलिस लाइन में हुआ 12 दिवसीय मेडिकल कैंप का उद्घाटन[/penci_blockquote]
रिजर्व पुलिस लाइन में नए बैच के सिपाहियों को प्रशिक्षित करने के लिए 12 दिवसीय मेडिकल कैंप का आज उद्घाटन किया गया। किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज द्वारा आयोजित इस रिफ्रेशर कोर्स का उद्देश्य नवागंतुकों को प्राथमिक उपचार के गुण सिखाना है। 12 दिनों तक चलने वाले इस कैंप के पहले दिन सिपाहियों को सड़क हादसे में घायल लोगों को सीपीआर देने का तरीका सिखाया गया। अक्सर पुलिस बल भी सही प्रशिक्षण के अभाव में दुर्घटना का शिकार हुए लोगों की मदद नहीं कर पाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए केजीएमयू के डॉक्टरों द्वारा रिज़र्व पुलिस लाइन में सिपाहियों को 12 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स चलाकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम के पहले दिन नए बैच के कांस्टेबल के साथ-साथ गाजीपुर सीओ अमित कुमार और ट्रैफिक एसपी रवि शंकर मौजूद रहे। जहां दुनिया भर में हर साल 1.25 मिलियन लोग रोड एक्सीडेंट में अपनी जान गवां देते हैं, वहीं 2017 के आकड़ों के अनुसार हर वर्ष देश में करीबन 13,700 लोग रोड एक्सीडेंट में मारे जाते हैं। रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौतों की संख्या लगातार बढ़ने का कारण पीड़ितों को सही समय पर प्राथमिक उपचार ना मिल पाना है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”हिंदी की खबरें” background=”” border=”” thumbright=”yes” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”uttar_pradesh_categories” orderby=”random”]