उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे तेज आंधी के साथ हुई बारिश से भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली है. झमाझम बारिश से शहर का मौसम सुहाना हो गया. वहीं आंधी-बारिश ने शहर में नगर निगम की तैयारियों की पोल खोलकर रख दी है. तेज आंधी के कारण राजधानी में जहाँ कई पेड़ उखड़ कर सड़क पर गिर गए जिससे राजधानी की यातायात व्यवस्था भी चरमरा गई. इस दौरान आंधी से राजभवन का एक बड़ा पेड़ उखड़ कर बाहर सड़क किनारे खड़ी एक कार पर गिर गया. गनीमत थी कि कार में कोई सवार नहीं था.  इस हादसे में राजभवन की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई है.

ये भी पढ़ें: कानपुर :मरीज़ की मौत पर परिजनों ने लगाया गलत इलाज का आरोप!

पेड़ सड़क पर गिरने से हजरतगंज में लग गई गाड़ियों की लंबी कतार-

  • राजधानी के लोग बीते तीन दिन से भीषण उमस का सामना कर रहे थे.
  • ऐसे में आज हुई बरसात से उन्होंने राहत की सांस ली है.
  • इस दौरान बारिश से पहले आई आंधी से राजभवन में न लगा एक पेड़ सड़क पर गिर गया.
  • पेड़ सड़क पर गिरने से हजरतगंज में गाड़ियों की लंबी कतार लग गई.

ये भी पढ़ें: रायबरेली ऊंचाहार नरसंहार के चश्मदीद की मौत!

  • नगर निगम की टीम ने पेड़ को सड़क से हटाया तब जाकर यातायात व्यवस्था पटरी पर लौटी.
  • इसके अलावा अर्जुनगंज, छावनी, चैक, कैसरबाग, अलीगंज सहित अन्य जगहों पर पेड़ गिरने से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

ये भी पढ़ें :ADG मेरठ ने अचानक पहुँच कर की SP ऑफिस में लगे कैमरों की जांच!

  • अर्जुनगंज के राजीव शुक्ला के मुताबिक, सड़क किनारे लगा पेड़ के कमजोर होने और आंधी में गिरने की आशंका के बीच प्रशासन को जानकारी दी गई थी.
  • लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.
  • आज तेज आंधी में पेड़ गिर गया.

 भी पढ़ें :लैंडिंग लोकेशन से भटका कांवड़ सुरक्षा जाएजा में लगा हेलीकॉप्टर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें