Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई -युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन, नहीं आई खरोंच ।

train-passed-over-the-young-manescaped-unharmed

train-passed-over-the-young-manescaped-unharmed

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई -युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन, नहीं आई खरोंच ।

मथुरा-

जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यह कहावत एक बार फिर से आज राया कस्बे में चरितार्थ हो गई। जहां एक युवक के ऊपर से पूरी ट्रेन निकल गई और युवक के एक खरोंच भी नहीं आई।आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि एक युवक रेलवे लाइन पर लेटा हुआ है और ट्रेन उसके ऊपर से निकल रही है।ट्रेन निकलने के बाद युवक को स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन से हटाया। बताया गया कि यह युवक आत्महत्या के इरादे से रेलवे लाइन पर लेट गया था।

थाना राया क्षेत्र के कस्बा के मांट रेलवे क्रॉसिंग के समीप रेलवे लाइन पर गांव बहादीन निवासी एक युवक आत्महत्या के इरादे से आकर लेट गया वहां मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक ट्रेन आ गई और उस व्यक्ति के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई। ट्रेन के निकलते ही स्थानीय लोग रेलवे ट्रैक की तरफ दौड़े और देखा तो वह व्यक्ति सकुशल था जिसके कहीं भी कोई चोट नहीं थी यह देख सभी अचंभित रह गए जिसके बाद गेटमैन ने इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर दी जिसके बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और उस युवक को थाना राया लेकर गई जहां पुलिस द्वारा युवक से पूछताछ कर मामले की जानकारी ली। वहीं कुछ लोगों ने बताया यह युवक घरेलू कारणों से परेशान होकर आत्महत्या के इरादे से यहां पहुंचा था लेकिन उसके बाल भी बांका नहीं हुआ।

Report – Jay

Related posts

श्रावस्ती: शांतिभंग के आरोप में पुलिस ने 15 लोगों को पकड़ा

Shani Mishra
6 years ago

हापुड़: खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर की छापेमारी, दुकानदारों में मचा हड़कंप

Shivani Awasthi
6 years ago

सलोंन में कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी सोमवार को पहली बार अपने दो दिवसीय दौरे पर आज सलोंन पहुचे जहां कांग्रेसियो ने उनका भव्य स्वागत किया  और राहुलगांधी ने भी गर्मजोशी से अपने कार्यकर्ताओ व जनता का अभिवादन स्वीकार किया राहुलगांधी के जत्थे पर लोगो ने फूलों की वर्षा भी की यहां से तय कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद राहुलगांधी अठेहा होते हुए ककवा मार्ग से अमेठी पहुंचेंगे जहा राहुल गांधी के भव्य स्वागत की तैयारियां हैं कांग्रेसी घरों की छतों से राहुल पर फूलवर्षा कराने की भी योजना बनाए हैं।

Desk
7 years ago
Exit mobile version