जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को दिया गया प्रशिक्षण, जरूरी होने पर ही करें कीटनाशक दवाओं का छिड़काव -डॉ जय कुमार यादव

training-given-to-farmers-to-promote-organic-farming
training-given-to-farmers-to-promote-organic-farming

#उन्नाव :जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र धौरा उन्नाव में राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबन्धन अनुसंधान केंद्र नई दिल्
ली के सहयोग से किसानों को आई पी एम कीट एवम स्प्रेयर मशीन का वितरण किया गया ।

क्षेत्र के कृषि विज्ञान केन्द्र धौरा में अनुसूचित जाति एवं उप जाति योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसंधान केन्द्र नई दिल्ली के सहयोग से आई पी एम पर प्रशिक्षण कार्यक्रम एवम किट वितरण का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित 55 किसानों तथा 15 कृषक महिलाओं को आई पी एम कीट एवम स्प्रेयर मशीन दिया गया।इसमे राष्ट्रीय समेकित नाशीजीव प्रबंधन अनुसंधान केंद्र नई दिल्ली की प्रधान वैज्ञानिक/नोडल अधिकारी अनुसूचित जाति एवं उप जाति परियोजना डा अजन्ता बिरह द्वारा आई पी एम तकनीकी पर किसानो को विस्तार से बताया गया तथा साथ -साथ किसानों को फसलों में कीटनाशक दवाओं का प्रयोग अत्यंत आवश्यक होने पर ही करने को कहा। डॉ राकेश कुमार ने कृषकों को रासायनिक खाद तथा पेस्टिसाइड्स के कम से कम प्रयोग तथा जैविक खाद के प्रयोग से उत्पादन बढ़ाने के गुर कृषकों को सिखाएं, उन्होंने येलो स्टीकी ट्रैप, ब्लू स्टिकी ट्रैप, फेरोमेन ट्रैप, फ्रूट फ्लाई ट्रैप, सोलर लाइट ट्रैप आदि की उपयोगिता एवं उपयोग करने के तरीकों पर भी विस्तार से चर्चा किया। कृषि विज्ञान केंद्र के पौध संरक्षण वैज्ञानिक डा जय कुमार यादव ने फसलों में लगने वाले कीट रोग प्रबंधन पर विशेष चर्चा की जिससे किसानों को फसल में कीट व्याधि के प्रकोप के कारण होने वाले नुकसान से बचाया जा सके । उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्र के अध्यक्ष मोहित कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा धीरज कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का संचालन एवम डा अर्चना सिंह ने धन्यबाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम मे केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं हेड डा. ए. के. सिंह, डॉ अर्चना सिंह, डा रत्ना सहाय, डा धीरज तिवारी , इंजीनियर रमेश मौर्या, डा सुनील सिंह, डा विनीता, गीता सिंह,अनुभव सिंह एवम शांतनु सिंह आदि उपस्थित रहे।

Report – Sumit

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें