भारतीय रेल प्रशासन अपनी गलतियों (broken railway tracks) से सीखने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि आए दिन देश को रेल हादसों का सामना करना पड़ता है। अब सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पर ही रेलवे की लापरवाही का नया नमूना देखने को मिला है। आलम यह है कि टूटी ट्रेन की पटरी पर से सरपट रफ्तार ट्रेनें गुजारीं जा रही हैं।
लखनऊ: मोहनलालगंज में बीए की छात्रा से बंधक बनाकर गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो
क्या है पूरा मामला?
- रविवार को रेलवे मंत्रालय का जिम्मा जब केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से लेकर पीयूष गोयल को दिया जा रहा था तब सहारनपुर में रेलवे की एक नई लापरवाही देखने को मिली।
- सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास ही ट्रेन की टूटी हुई पटरी मिली।
- मगर पूरी जानकारी होने के बाद भी उस पर से ट्रेनें गुजारी जा रही थीं।
- हालांकि, उसी समय उसकी मरम्मत का कार्य भी कराया गया।
लखनऊ: खूबसूरत लड़की को देखने के चक्कर में बस पलटी, कई घायल
- मगर वह मरम्मत कार्य सिर्फ कामचलाऊ स्तर का था।
- दो भाग में बंट चुकी पटरी को जोड़ने की कोशिश भर की गई है।
- आलम यह है कि उक्त टूटी पटरी से भी ट्रेनें गुजारी जा रही हैं।
- ऐसे में यदि हादसों की पुनरावृत्ति हो जाए तो जिम्मेदारी किसकी होगी।
इस बार ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा
- स्थानीय रेल अधिकारियों ने तो कामचलाऊ मरम्मत करके अपना जिम्मा पूरा कर दिया।
- मगर उसे मुकम्मल तरीके से बदलवाने का काम कब तक होगा।
- रेलवे के अफसरों की ऐसी ही लापरवाही के चलते लोगों की जान सांसत में आ जाती है।
- देश के नवनियुक्त केंद्रीय रेलमंत्री पियूष गोयल के लिए ऐसे अफसर भी एक दिक्कत का सबब हैं।
- उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के (broken railway tracks) साथ ही ऐसे अफसरों को चेतावनी देने की भी सख्त आवश्यकता होगी।
यूपी पुलिस ने 35 दिन में किये 8 एनकाउंटर, 50 से अधिक अपराधी मुठभेड़ में गिरफ्तार
https://youtu.be/YbxcgpzS-0A