गुरू नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज में मंगलवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का विषय “Transforming India Through Financial Inclusion: Prospects And Challenges” था। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में कॉलेज की छात्राएं और स्टाफ भी मौजूद रहा।

gurunanak girls digree collage

वित्तीय समावेशन के माध्यम से भारत को ट्रांसफॉर्म करना संभावनाएं और चुनौती पर बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि वित्‍तीय समावेशन एक ऐसा मार्ग है जिस पर सरकारें आम आदमी को अर्थव्‍यवस्‍था के औपचारिक माध्‍यम में शामिल करके ले जाने का प्रयास करती है। ताकि यह सुनिश्‍चित किया जा सके कि अंतिम छोर पर खड़ा व्‍यक्‍ति भी आर्थिक विकास के लाभों से वंचित न रहे। उसे अर्थव्‍यवस्‍था की मुख्‍यधारा में शामिल किया जाए और ऐसा करके गरीब आदमी को बचत करने, विभिन्‍न वित्‍तीय उत्‍पादों में सुरक्षित निवेश करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाता है।  उधार लेने की आवश्‍कता पड़ने पर वह उन्‍हीं औपचारिक माध्‍यमों से उधार भी ले सकता है।

gurunanak girls digree collage-2

1980 और 1990 के दशकों में शुरू किए गए ढांचागत समायोजन कार्यक्रमों से वित्‍तीय बाजार के सुधार के लाभ अनेक विकासशील देशों में पहुंचे। 20वीं शताब्‍दी के आरंभ में भारत में बीमा कंपनियां (जो जीवन बीमा और साधारण बीमा योजनाएं चलाती थीं) और एक कार्यशील स्‍टॉक एक्‍सचेंज काम कर रहा था। वित्‍तीय समावेशन का कार्यक्षेत्र केवल बैंकिंग सेवाओं तक ही सीमित नहीं है बल्‍कि यह समान रूप से बीमा, इक्‍विटी उत्‍पादों और पेंशन उत्‍पादों आदि जैसी अन्‍य वित्‍तीय सेवाओं के संबंध में भी लागू होता है। अत: वित्‍तीय समावेशन का अर्थ बैंकिंग सेवा से वंचित किसी भी क्षेत्र में स्‍थित किसी शाखा में केवल एक बैंक खाता खोलना ही नहीं है।

कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कमला बिष्ट एवं डॉ. अंकिता पाण्डेय वाण्ज्यि विभाग, डॉ. अम्बिका यादव वाण्ज्यि विभाग, विभाग एवं कार्यक्रम की संस्थापक डॉ. प्रियंका पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम श्रेया श्रीवास्तव, कुमारी हरप्रीत कौर, कुमारी मीनाक्षी शुक्ल के सरस्वती वन्दना के साथ हुआ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए वाणिज्य विभाग की शिक्षिका डॉ. प्रिती सिन्धी द्वारा स्वागत सम्भाषण द्वारा कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भिक सत्र का प्रारम्भ कार्यक्रम की संस्थापक डॉ. प्रियंका पाण्डेय द्वारा प्राचार्या एवं संगोष्ठी में आये शीक्षकों एवं विधाथियों के अभिवादन के साथ किया गया एवं संगोष्ठी के विषय पर विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का समापन प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरण द्वारा किया गया। इसमें प्रतिभागियों को सर्वश्रेष्ट पैंपर एवं सर्वश्रेष्ठ वक्ता का पुरज्ञकार दिया जिसमें नकद राशि भेट स्वरूप दी गयी।

……………………………………………………………………………….
Web Title : Sri Sri Ravi Shankar said Ram mandir built in Ayodhya
Get all Uttar Pradesh News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment,
technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India
News and more UP news in Hindi
उत्तर प्रदेश की स्थानीय खबरें . Hindi News पढ़िए और रखिये अपने आप को अप-टू-डेट |
(News in Hindi from Uttar Pradesh )

Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें  पर ज्वाइन करें और  पर फॉलो करें

………………………………………………………………………………..

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें